'ये रहेगी, आप जा सकते हैं', निर्देशक शांताराम ने किस अभिनेत्री के लिए जितेंद्र को सुनाई थी खरी-खोटी
हिंदी सिनेमा में एक दौर ऐसा भी था जहां फिल्मों में सिर्फ एक्टर की चलती थी और उनके कहने पर अभिनेत्रियों को रिप्लेस कर दिया जाता था। हालांकि हिंदी सिनेमा के एक निर्देशक ने इसके अपोजिट किया और इस एक्ट्रेस के लिए दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र को ही अपनी फिल्म से रिप्लेस करने को तैयार हो गए। क्या है ये पूरा किस्सा यहां पर पढ़ें
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र ने अपने पूरे करियर में 200 से अधिक फिल्मों में काम किया और श्रीदेवी से लेकर रेखा, जया प्रदा सहित कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ सुपरहिट फिल्में दीं। जीतेंद्र बॉलीवुड के वह एक्टर रहें हैं, जिनका दौर काफी लंबा रहा है। सफेद रंग की शर्ट-टीशर्ट के साथ व्हाइट पैंट का फैशन, वही लेकर आए।
90 के दशक तक बॉलीवुड पर राज करने वाले जीतेंद्र की वैसे तो हमेशा अपनी को-स्टार से अच्छी बनीं, लेकिन एक फिल्म थी जिसमें उनके साथ मुमताज काम करने वाली थीं। हालांकि, जीतेंद्र नहीं चाहते थे कि वह उनके साथ काम करें, इस सिलसिले में जब उन्होंने डायरेक्टर से बात की, तो उन्हें ऐसा करारा जवाब मिला, जिसे सुनकर वह आगे कुछ नहीं बोल सके। क्या है फिल्म से जुड़ा ये थ्रो-बैक किस्सा, चलिए जानते हैं:
मुमताज को कौन सी फिल्म से निकलवाना चाहते थे जीतेंद्र?
जीतेंद्र और मुमताज की जोड़ी न मूवी जिगरी दोस्त, मां और ममता, हिम्मत और खिलौना, एक नारी, एक ब्रह्मचारी, बूंद जो बन गए मोती जैसी कई फिल्मों में एक साथ काम किया। दोनों की जोड़ी बेहद पसंद की गई। हाल ही में दिग्गज अभिनेत्री ने अपने को-स्टार जितेंद्र से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया, जिससे जानकर फैंस को धक्का लगने वाला है।
यह भी पढ़ें: शम्मी कपूर संग आखिरी मुलाकात का Mumtaz ने किया जिक्र, सुनकर छलक पड़ेंगे आंसू
Photo Credit- IMDB
मुमताज ने रेडियो नशा से बात करते हुए बताया कि जीतेंद्र उन्हें फिल्म 1967 में रिलीज हुई फिल्म 'बूंद जो बन गए मोती' से निकलवाना चाहते थे। एक्ट्रेस ने उस किस्से के बारे में बात करते हुए बताया, "आई एम सॉरी जीतू, लेकिन तुमने ये कहा था। उन्होंने डायरेक्टर शांताराम को कहा कि आप तो इस मूवी में राजश्री को लेना चाहते थे, फिर आप मुमताज को क्यों ले रहे हैं?
जीतेंद्र के नखरों पर डायरेक्टर ने दे दिया था ऐसा जवाब
मुमताज ने आगे इस किस्से के बारे में बताते हुए कहा, "जीतू के सवाल पर शांताराम ने जवाब देते हुए कहा था कि मुझमें हीरोइन बनने की सभी क्वालिटीज हैं। उन्होंने कहा कि ये खूबसूरत है, अच्छा डांस करती है। अच्छी अभिनेत्री है और मुझे पसंद है"।
Photo Credit- IMDB
हालांकि, जीतेंद्र एक्टर की बात से सहमत नहीं हुए और उन्होंने जिद पकड़ ली और कहा, "नहीं-नहीं राजश्री ने ये फिल्म क्यों छोड़ी? आप किसी और एक्ट्रेस को फिल्म में ले लो, क्या हम किसी और को कास्ट नहीं कर सकते? जिसके बाद डायरेक्टर भी जीतेंद्र की बात से चिढ़ गए और उन्होंने सीधा उन्हें कहा कि, "हीरोइन तो यही रहेगी, अगर आपको फिल्म नहीं करनी है, तो आप चले जाओ"।
डायरेक्टर की ये बात सुनकर जीतेंद्र शांत हो गए। बूंद जो बन गए एक हिट फिल्म थी, जिसमें जीतेंद्र ने एक स्कूल टीचर का किरदार निभाया था। इस फिल्म को IMDb पर 7.2 की रेटिंग मिली है।
यह भी पढ़ें: जब Jeetendra ने जूनियर आर्टिस्ट के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाया था टाइमपास, टूट गया था एक्ट्रेस का दिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।