Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब Jeetendra ने जूनियर आर्टिस्ट के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को बुलाया था टाइमपास, टूट गया था एक्ट्रेस का दिल

    Updated: Thu, 20 Feb 2025 09:17 PM (IST)

    रेखा की पर्सनल लाइफ एक खुली किताब की तरह है। एक्ट्रेस के रिलेशनशिप को लेकर बॉलीवुड में चर्चा आम है। हर कोई जानता है कि अमिताभ बच्चन से उनका अफेयर था। लेकिन ये बात कम लोग जानते हैं कि एक टाइम पर जीतेन्द्र और रेखा के प्यार के चर्चे भी बॉलीवुड में होने लगे थे। हालांकि जीतेन्द्र ने इस मामले में रेखा का दिल तोड़ दिया था।

    Hero Image
    जीतेंद्र ने रेखा के साथ कई फिल्मों में किया काम (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जीतेन्द्र (Jeetendra) का नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में गिना जाता है। एक्टर ने अपने एक्टिंग करियर में लगभग हर अभिनेत्री के साथ काम किया है। आज वह भले ही एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। लेकिन एक समय ऐसा भी था जब एक्टर बैक-टू-बैक फिल्में देकर इंडस्ट्री पर राज कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोफेशनल लाइफ में वो भले ही दमदार काम कर रहे हो लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं रही। एक्टर ने अपनी लाइफ में बहुत उतार-चढ़ाव देखे। एक्टर ने एक टाइम पर ए-लिस्ट एक्टर्स के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री को टाइम पास तक कह डाला था। ये बात सुनकर उनका दिल मानों टूट ही गया था।

    चाइल्ड एक्टर के तौर पर की थी एक्टिंग की शुरुआत

    जीं हां, हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री रेखा की जिनके साथ जितेंद्र का भी नाम जुड़ा था। रेखा ने साल 1966 में एक तेलुगु फिल्म से चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले,उन्होंने इंडस्ट्री में एक शीर्ष अभिनेत्री के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी। हर कोई उस समय रेखा के साथ काम करना चाहता था। फिर चाहे बात उनके रिलेशनशिप की हो, उनके ब्रेकअप, ट्रांसफॉर्मेशन की या फिर उनके शानदार साड़ी के कलेक्शन की,वह हमेशा शहर में चर्चा का विषय रहीं।

    यह भी पढ़ें: क्या शोले, क्या बाहुबली...कोई नहीं तोड़ पाएगा Jeetendra की इस फिल्म का रिकॉर्ड, बिके थे 31 करोड़ टिकट

    जीतेंद्र के प्यार में थीं रेखा

    अमिताभ बच्चन के साथ रेखा के प्यार के चर्चे तो थे ही लेकिन इसके अलावा उनका नाम जीतेन्द्र संग भी जुड़ा था। रेखा और जीतेन्द्र ने साथ में करीब 39 फिल्मों में काम किया। इनमें उनकी कुछ फिल्में हिट भी रहीं। लोग रेखा और जीतेन्द्र की जोड़ी को पसंद करने लगे और इधर इनका प्यार भी परवान चढ़ने लगा। दोनों की मांग भरो सजना, एक ही भूल जैसी कई ऐसी फिल्में हैं जिनमें लोगों ने इनके रोमांस को काफी ज्यादा पसंद किया। रेखा का झुकाव भी एक्टर की तरफ बढ़ रहा था लेकिन उनका ये सपना जल्द चूरचूर हो गया।

    एक्ट्रेस ने चुपके से सुन ली थी पूरी बात

    दरअसल, एक बार रेखा ने जितेंद्र को जूनियर आर्टिस्ट से ये कहते हुए चुपके से सुन लिया था कि रेखा उनके लिए महज टाइम पास हैं। रेखा उनकी ये बात सुनकर बुरी तरह टूट गई थीं और काफी देर तक मेकअप रूम में बैठकर रोती रही थीं। सेट पर ही एक्ट्रेस ने जिंदगी का बड़ा फैसला लिया और इस रिश्ते को खत्म करके उन्होंने मूव ऑन कर लिया। इस बात का जिक्र यासिर उस्मान ने अपनी किताब रेखा- द अनटोल्ड स्टोरी में किया है।

    यह भी पढ़ें: 'हम सॉफ्ट टार्गेट हैं...', जब Jeetendra और Rakesh Roshan को गाली देने लगा एक शराबी, खौल गया था निर्देशक का खून