Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या शोले, क्या बाहुबली...कोई नहीं तोड़ पाएगा Jeetendra की इस फिल्म का रिकॉर्ड, बिके थे 31 करोड़ टिकट

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 08:10 PM (IST)

    जीतेंद्र का नाम बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में गिना जाता है। एक्टर की एक समय पर इतनी डिमांड थी कि उन्हें अमिताभ बच्चन जैसे कलाकारों से भी पहले गिना जाता था। एक समय ऐसा भी था जब जीतेंद्र की फिल्म ने अमिताभ बच्चन की शोले को भी पीछे छोड़ दिया था। इस फिल्म का रिकॉर्ड आज तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है।

    Hero Image
    जीतेंद्र की फिल्म कारवां ने कितना किया कारोबार (Photo: Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज बॉलीवुड स्टार जीतेंद्र को 'जंपिंग जैक' के नाम से भी जाना जाता है। अपने एक्टिंग करियर में जीतेंद्र ने करीब 200 फिल्मों में काम किया है। लेकिन उनकी एक फिल्म ने ऐसा रिकॉर्ड कायम किया जिसकी चर्चा आज भी होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोले से ज्यादा बिके थे टिकट

    वैसे तो लोग आमिर खान की दंगल को कई रिकॉर्ड्स के लिए याद करते हैं लेकिन साल 1971 में एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसने सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इस फिल्म का नाम था कारवां और इसमें जितेंद्र और आशा पारेख ने काम किया था। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी इस फिल्म के टिकट ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' से भी ज्यादा बिके थे।

    यह भी पढ़ें: 'हम सॉफ्ट टार्गेट हैं...', जब Jeetendra और Rakesh Roshan को गाली देने लगा एक शराबी, खौल गया था निर्देशक का खून

    कितना था फिल्म कारवां का ग्रास कलेक्शन

    न्यूज18 में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले के दुनिया भर में करीब 25 करोड़ टिकट बिके थे। वहीं, जीतेंद्र की फिल्म 'कारवां' के लाइफटाइम में 31 करोड़ से ज्यादा टिकट बिके थे। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर मुद्रास्फीति के हिसाब से देखा जाए तो एशिया में 'कारवां' का ग्रास कलेक्शन 1300 करोड़ रुपये से अधिक था। इस छोटे बजट की फिल्म ने मेकर्स को तो मालामाल कर ही दिया था। वहीं इस फिल्म से जितेंद्र और आशा पारेख के करियर को भी नई दिशा मिली थी। कारवां में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया।

    फिल्म के गानों ने भी मचाया धमाल

    इसके अलावा फिल्म के गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे। फिल्म में कई सुपरहिट गाने हैं,जिनमें 'चढ़ती जवानी मेरी चाल मस्तानी, दैया ये मैं कहां आ फंसी','दिलबर दिल से प्यारे', 'कितना प्यारा वादा है' और 'पिया तू अब तो आजा' आज भी लोगों की जुबां पर हैं। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक, 'कारवां' ने 1971 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 3.6 करोड़ रुपये का ग्रास कलेक्शन किया था।

    (Photo: X)

    चीन में भी खूब बिके टिकट

    'कारवां' भारत में रिलीज होने के आठ साल बाद 1979 में चीन में रिलीज हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कारवां' के 8.8 करोड़ से ज्यादा टिकट चीन में बिके थे, जबकि 1971 में जब यह फिल्म भारत में रिलीज हुई थी, तब भारत में करीब 1.9 करोड़ टिकट बिके थे।

    यह भी पढ़ें: जीतेंद्र की इस फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर चली जबरदस्त आंधी, डोल गया बच्चन और धर्मेंद्र का स्टारडम