Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्मी ऑफिसर थे इस मशहूर अभिनेत्री के पिता, आतंकवादियों ने किडनैप कर किया था कत्ल

    Updated: Sun, 11 May 2025 04:06 PM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात हैं। इस बीच एक मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री के पिता जो आर्मी ऑफिसर थे उनकी चर्चा हो रही है। आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था और बाद में उनकी हत्या कर दी। एक्ट्रेस खुद इस बारे में बात कर चुकी हैं और उन्होंने बताया था कि उनके पिता ने 44 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा था।

    Hero Image
    इस एक्ट्रेस के पिता को आतंकवादियों ने किया था किडनैप (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है। शनिवार को सीजफायर पर सहमति होने के बाद भी पाक आर्मी ने इसका उल्लंघन किया। भारतीय सेना अब कड़ा रुख अपना सकती है। इन दिनों हर कोई सशस्त्र बल के शौर्य की तारीफ कर रहा है। सिनेमा से जुड़े स्टार्स के किस्सों का भी जिक्र हो रहा है, जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत मां की सेवा के लिए सेना में युद्ध का मोर्चा संभाल चुका है। खैर, बाच एक ऐसे आर्मी ऑफिस की कर रहे हैं, जो एक पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस के पिता थे, जिनका अपहरण आतंकवादियों ने कर लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उन्होंने खुद अपने पिता के निधन के बारे में कई इंटरव्यू में खुलकर बात की है। आतंकवादियों ने उनके पिता को किडनैप कर लिया था और बदले में कुछ आतंकियों को छोड़ने की डिमांड की थी, लेकिन जब उन्होंने शर्तों को मानने से इनकार कर दिया, तो उनका कत्ल कर दिया गया था।

    कश्मीर से किडनैप किए गए थे एक्ट्रेस के पिता

    हम यहां जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि निमरत कौर हैं। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उनके पिता मेजर भूपेंद्र सिंह को आतंकवादियों ने कश्मीर से अगवाह किया था। एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बताया था कि मेरे पिता एक यंग आर्मी मेजर थे, जब वह कश्मीर गए तो हमारा परिवार पटियाला में रहने लगा। जनवरी 1994 की बात है, जब हम सर्दियों की छुट्टियों में उनके पास गए थे, तो हिज्ब-उल-मुजाहिदीन ने उन्हें वर्कस्टेशन से किडनैप कर लिया था।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने निमरत कौर की तारीफ करते हुए उन्हें भेजा था हाथ से लिखा लेटर, घर भिजवाए थे फूल

    निमरत ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा कि उनके पिता को छोड़ने के लिए आतंकवादियों ने कुछ आतंकियों को रिहा करने की डिमांड रखी थी। जिसे नहीं माना गया। जब उनकी मौत हुई थी, तो वह महज 44 साल के थे। एक्ट्रेस के परिवार को इस बारे में खबर मिली, तो वह पार्थिव शव को लेकर दिल्ली पहुंचे और एक्ट्रेस ने वहां अपने पिता के अंतिम दर्शन किए थे।

    Photo Credit- Instagram

    किन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं निमरत कौर?

    एक्ट्रेस निमरत कौर के बारे में बता दें कि इन दिनों वह अपनी लेटेस्ट सीरीज कुल को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें पहले वह स्काई फोर्स, दसवीं और एयरलिफ्ट जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

    ये भी पढ़ें- 'स्टेज पर क्यों नहीं आईं...Diljit Dosanjh ने निमरत कौर से पूछा सवाल, एक्ट्रेस का जवाब जीत लेगा दिल