Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Irfan Pathan संग ब्रेकअप पर Payal Ghosh का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- 'तुम्हारे बाद किसी और से प्यार नहीं किया'

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Fri, 01 Dec 2023 05:44 PM (IST)

    Payal Ghosh-Irfan Pathan Relationship बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष का एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा में हैं जिसमें अभिनेत्री ने पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान के साथ अपने रिलेशनशिप पर बात की है साथ ही उनके साथ ब्रेकअप पर दर्द बयां किया है। पायल ने इरफान के साथ पुरानी तस्वीर शेयर कर कहा है कि वह उनके बाद किसी और को प्यार नहीं कर सकीं।

    Hero Image
    पायल घोष ने इरफान पठान के साथ रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- ट्विटर

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Payal Ghosh and Irfan Pathan Relationship: जानी-मानी अभिनेत्री और पॉलिटिशियन पायल घोष (Payal Ghosh) इन दिनों अपने दावों को लेकर चर्चा में हैं। पायल ने एक लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दावा किया है कि वह करीब 5 सालों तक पूर्व इंडियन क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) के साथ रिलेशनशिप में थीं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायल घोष ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने पांच सालों तक इरफान पठान को डेट किया। यही नहीं, पूर्व क्रिकेटर और नेता गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर दावा किया है कि वह उन्हें मिस्ड कॉल करते थे। इसके बाद से ही पायल चर्चा में हैं। कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

    इरफान पठान संग ब्रेकअप पर बोलीं पायल घोष

    पायल घोष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) एक दावा किया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। पायल ने इरफान के साथ थ्रोबैक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, "हमारे ब्रेकअप के बाद मैं बीमार पड़ गई। मैं सालों तक काम नहीं कर सकी, लेकिन वह इकलौता शख्स है, जिससे मैंने प्यार किया। इसके बाद मैंने किसी और से प्यार नहीं किया।"

    Payal Ghosh Tweet

    यह भी पढ़ें- आरोपों के घेरे में फंसे फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री पायल घोष ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

    पायल को मिस्ड कॉल देते थे गौतम गंभीर?

    सिर्फ इरफान पठान ही नहीं, पायल घोष ने गौतम गंभीर को लेकर भी चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि गौतम भी उन्हें रेगुलरली मिस्ड कॉल देते थे। पायल घोष ने लिखा, "गौतम गंभीर मुझे रेगुलरली मिस्ड कॉल देे थे। यह इरफान को बहुत अच्छी तरह पता था। वो मेरे सब कॉल्स चेक करते थे। उन्होंने ये बात मेरे सामने युसुफ भाई, हार्दिक और कुणाल पांड्या को भी बताया था, जब मैं इरफान से मिलने पुणे गई थी।"

    Payal Ghosh Tweet

    पायल घोष ने मोहम्मद शमी को किया था प्रपोज

    पायल घोष कुछ समय पहले मोहम्मद शमी को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए चर्चा में थीं। नवंबर में अभिनेत्री ने एक ट्वीट में कहा था कि अगर शमी अपनी अंग्रेजी सुधार लेते हैं तो वह उनसे शादी करने के लिए तैयार हैं।

    यह भी पढ़ें- Saath Nibhaana Saathiya की इस एक्ट्रेस ने लिखा अधूरा सुसाइड नोट, सोशल मीडिया पर मच गई हलचल