Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपों के घेरे में फंसे फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, अभिनेत्री पायल घोष ने लगाया दुष्कर्म का आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Sat, 18 Mar 2023 08:38 PM (IST)

    अभिनेत्री पायल घोष ने बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पायल ने मी टू मूवमेंट के दौरान भी अनुराग पर इसी तरह का आरोप लगाया था। उन्होंने अनुराग के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज करवाया था। File Photo

    Hero Image
    आरोपों के घेरे में फंसे फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप।

    राज्य ब्यूरो, कोलकाता। अभिनेत्री पायल घोष ने बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर कहा, 'मैंने दक्षिण भारतीय फिल्मों के दो राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशकों के साथ काम किया है, लेकिन उन्होंने कभी मुझे गलत तरीके से नहीं छुआ। जबकि बॉलीवुड में मैंने अनुराग कश्यप के साथ काम तक नहीं किया है और उन्होंने हमारी तीसरी मुलाकात में मेरे साथ दुष्कर्म किया और अब यह कह रहे हैं कि मैं दक्षिण को लेकर डींगे न हांकू।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पायल पहले भी लगा चुकी है आरोप

    बता दें कि पायल ने 'मी टू मूवमेंट' के दौरान भी अनुराग पर इसी तरह का आरोप लगाया था। उन्होंने अनुराग के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज करवाया था। पायल का आरोप था कि 2013 में अनुराग ने वर्सोवा में यारी रोड के एक लोकेशन पर उनके साथ दुष्कर्म किया। दूसरी तरफ अनुराग ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया था।

    अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

    पायल ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो पोस्ट किए थे। पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा था-'ये मैं हूं पायल घोष, अगर मैं सुसाइड या हार्ट अटैक से मर जाऊं तो उसके लिए जिम्मेदार कौन होगा?'।

    इसके बाद अदाकारा ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, 'ओशिवारा पुलिस स्टेशन... मेरे घर पर पुलिस आई थी... मुझे कुछ हो गया तो कोई नहीं बचेगा...मेरे मनोचिकित्सक से पूछो कि मैं किन हालातों से गुजर रही हूं... मैं सुशांत नहीं, पायल घोष हूं, मरूंगी तो सबको फंसा के मरूंगी।' हालांकि, बाद में उन्होंने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था।