Param Sundri Teaser: खतरे में सिद्धार्थ मल्होत्रा की जान, Janhvi Kapoor के चक्कर में कहां आकर फंसे एक्टर?
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पहली बार फिल्मी पर्दे पर ऑडियंस को देखने को मिलेगी। इस रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में दो अलग कल्चर वाले लोगों की लव स्टोरी की साक्षी ऑडियंस बनेगी। मैडॉक फिल्म ने इस आगामी मूवी से उनका पहला लुक शेयर कर दिया है जो बहुत ही धांसू हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक लंबे समय के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्शन अवतार छोड़कर रोमांस की तरफ लौटे हैं। उनकी और जाह्नवी कपूर की जोड़ी जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। भूल चूक माफ के बाद अब जल्द ही मैडॉक फिल्म अपनी नई फिल्म 'परम सुंदरी' के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म का एक छोटा सा टीजर ऑडियंस के सामने आ चुका है, जो आते ही Youtube पर छा गया है। परम सुंदरी की पहली झलक में रोमांस से लेकर एक्शन तक काफी कुछ देखने को मिला। मूवी कब थिएटर में आएगी और क्या है इसकी स्टोरी लाइन, नीचे पढ़ें हर डिटेल:
कल्चर के चक्कर में बुरे फंसे सिद्धार्थ मल्होत्रा?
परम सुंदरी दो अलग-अलग कल्चर के लड़के और लड़की की लव स्टोरी के बारे में कहानी है। इस टीजर में भी इसकी झलक देखने को मिली है। नॉर्थ में रहने वाला परम साउथ की खूबसूरत सुंदरी पर दिल हार बैठता है और दोनों की प्रेम कहानी परवान भी चढ़ती है।
यह भी पढ़ें: 'तो एक्टिंग कौन करेगा...' Lag Ja Gale में Janhvi Kapoor और टाइगर को कास्ट करने पर ट्रोल हुए Karan Johar
55 सेकंड के इस टीजर में साउथ में रहने वाली अपनी प्रेमिका के गांव आए परम प्यार के लिए कैसे-कैसे खतरे का सामना करेगा, ये फिल्म में देखने को मिलेगा। जाह्नवी कपूर की बात करें तो वह टीजर में साड़ी और नथ पहने बेहद ही प्यारी लग रही हैं और दोनों की जोड़ी बहुत ही जंच रही है। हालांकि, हाथ में कट्टा पकड़े जाह्नवी किसको डराने के लिए निकली हैं, ये तो आपको जुलाई में ही पता लगेगा।
यूजर्स बोले लंबा इंतजार करना काम आया

Photo Credit- Instagram
यह भी पढ़ें: 'कियारा को पता है?', साड़ी पहन गजरा लगाकर Sidharth Malhotra को स्कूटी ड्राइव पर लेकर निकलीं Janhvi Kapoor
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।