एक्शन छोड़ अब कॉमेडी में हाथ आजमाएंगे Sidharth Malhotra, राज शांडिल्य की फिल्म से बदलेंगे इमेज?
सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों जाह्नवी कपूर के साथ परमसुंदरी को लेकर लाइमलाइट में हैं। इसके अलावा काफी समय से खबरें आ रही थीं कि अभिनेता एक्शन फिल्मों को छोड़ अब कॉमेडी वाले अवतार में नजर आने वाली है। इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि राज शांडिल्य के साथ अभिनेता ने नए प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिला लिया है।

जागरण न्यूज नेटवर्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की शुरुआत रोमांटिक फिल्मों से की थी, लेकिन 'एक विलेन' में जबरदस्त एक्शन अवतार के बाद उन्होंने एक्शन फिल्मों की ओर रुख कर लिया। उस समय दर्शकों को उनका रफ एंड टफ लुक काफी पसंद आया था, जिससे एक्टर को लगा कि यही उनकी असली पहचान है। हालांकि, लगातार एक्शन फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद उन्हें अहसास हुआ कि सिर्फ एक्शन ही उनका forte नहीं है।
अब सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी छवि को नया मोड़ देने की कोशिश कर रहे हैं और इसके तहत उन्होंने कॉमेडी फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया है। खबरों के मुताबिक, सिद्धार्थ ने राज शांडिल्य की अगली कॉमेडी फिल्म साइन की है, जिसकी शूटिंग सितंबर 2025 से शुरू होगी। राज शांडिल्य इससे पहले 'ड्रीम गर्ल' और 'जनहित में जारी' जैसी हिट कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं। बताया जा रहा है कि इस नई फिल्म की स्क्रिप्ट पर खास मेहनत की गई है और किरदार भी दर्शकों को खूब हँसाने वाले हैं।
'परमसुंदरी' में जाह्नवी संग रोमांस
वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ फिलहाल जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म ‘परमसुंदरी’ की शूटिंग कर रहे हैं, जो लगभग पूरी हो चुकी है। यह पहली बार है जब सिद्धार्थ और जाह्नवी एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज़ हो चुका है और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इसके अलावा, सिद्धार्थ के पास एकता कपूर की एक और फिल्म है, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Race 4: हो गया फाइनल! Saif Ali Khan इस एक्टर के साथ लगाएंगे 'रेस', एक्ट्रेस को लेकर निर्माता ने जारी किया बयान
'वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' में नया अवतार
सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही 'वन – फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट' नाम की एक लोक थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने बताया कि यह फिल्म छठ के मौके पर 2025 में रिलीज होगी। फिल्म में वह धोती पहने एक दमदार अवतार में नजर आने वाले हैं।
Photo Credit- Instagram
पर्सनल लाइफ में भी खुशखबरी
पर्सनल फ्रंट पर भी सिद्धार्थ की लाइफ में खुशियां दस्तक दे चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने पत्नी कियारा आडवाणी के साथ सोशल मीडिया पर गुड न्यूज शेयर की कि दोनों जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस खबर के बाद फैंस ने कपल को जमकर बधाइयां दी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।