'मॉम टू बी' Kiara Advani प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, पति Sidharth ने रखा खास ख्याल
स्टार कपल कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। अब आखिरकार मां बनने की खुशखबरी देने के बाद वह पहली बार अपने पति सिद्धार्थ के साथ स्पॉट हुईं। सिद्धार्थ अपनी प्रेग्नेंट वाइफ का एयरपोर्ट पर ख्याल रखते हुए नजर आए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब भी बी-टाउन के पसंदीदा कपल्स की बात आती है, तब कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का जिक्र जरूर होता है। दोनों ग्लैमर वर्ल्ड के पावर कपल कहे जाते हैं। गुपचुप डेटिंग के बाद दोनों ने दो साल पहले शादी की थी और दूसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के चंद दिन बाद उन्होंने नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी दी है।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। अब दोनों पति-पत्नी से माता-पिता बनने वाले हैं। एक्ट्रेस ने जैसे ही अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की, वैसे ही फैंस के चेहरे खिल गए। अब दोनों को पहली बार स्पॉट किया गया है।
एयरपोर्ट पर दिखीं कियारा
प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद कियारा आडवाणी पहली बार स्पॉट हुईं। वह मुंबई से रवाना हुईं। 2 मार्च को वह अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं। इस दौरान शेरशाह अभिनेता अपनी बीवी का खास ख्याल रखते हुए नजर आए। पहले उन्होंने प्रेग्नेंट बीवी कियारा के लिए दरवाजा खोला और फिर उनका हाथ थामकर एयरपोर्ट के अंदर ले गए।
कियारा आडवाणी का प्रेग्नेंसी लुक
फैशनिस्टा कियारा आडवाणी ने प्रेग्नेंसी में भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट में कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने एक लूज फ्लोरल ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने खुले बाल और काले चश्मे से स्टाइल किया था। दूसरी ओर सिद्धार्थ डेनिम जींस, व्हाइट स्नीकर, व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्राउन जैकेट में कूल लग रहे थे।
यह भी पढ़ें- Kiara Advani Pregnant: मम्मी-पापा बनने जा रहे कियारा और सिद्धार्थ, बेबी के मोजे की फोटो शेयर कर दी खुशखबरी
फैंस ने कपल पर लुटाया प्यार
जैसे ही कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, फैंस उन्हें बधाइया और प्यार लुटाने लगे। एक फैन ने कहा, "भगवान उन्हें हमेशा खुश और स्वस्थ रखे।" एक ने दोनों को बधाई दी। किसी ने कियारा की ड्रेस को पसंद किया तो वहीं एक ने कहा, "बेबी मल्होत्रा का बेसब्री से इंतजार है।"
मालूम हो कि गेम चेंजर के प्रमोशन के दौरान कियारा आडवाणी के तबीयत खराब होने की खबर आई थी। उन्हें अस्पताल में भी एडमिट कराया गया था। तभी से एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के कयास लग रहे थे। 28 फरवरी 2025 को आखिरकार उन्होंने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। सिद्धार्थ और कियारा ने बेबी के मोजे की फोटो शेयर कर कहा, "हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा जल्द आ रहा है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।