Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kiara Advani Pregnant: मम्मी-पापा बनने जा रहे कियारा और सिद्धार्थ, बेबी के मोजे की फोटो शेयर कर दी खुशखबरी

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 02:00 PM (IST)

    Kiara Advani Pregnant बी-टाउन के फेमस कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं। शादी के दो साल बाद एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं। हाल ही में कियारा और सिद्धार्थ ने एक पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी का एलान किया है। 7 फरवरी को ही कपल ने अपनी सेकंड वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की थी।

    Hero Image
    कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बनने वाले हैं माता-पिता। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी-टाउन के पॉपुलर कपल के घर में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली हैं। जानी-मानी अदाकारा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं। उन्होंने एक प्यारे पोस्ट के साथ इसकी अनाउंसमेंट की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2023 में धूमधाम से शादी की थी। करीब 2-3 साल तक एक-दूसरे को गुपचुप डेट करने के बाद शेरशाह स्टार्स ने दो साल पहले 7 फरवरी को राजस्थान में एक रॉयल वेडिंग की थी। अब शादी के दो साल बाद यह कपल मम्मी-पापा बनने वाला है।

    कियारा-सिद्धार्थ ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी

    कियारा आडवाणी ने 28 फरवरी को अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज से फैंस का दिल खुश कर दिया है। शादी के बाद से ही फैंस कपल को माता-पिता बनता हुआ देखना चाहता था और अब दोनों ने यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। शुक्रवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कियारा ने कैप्शन में लिखा, "हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा। जल्द ही आ रहा है।" फोटो में कियारा और सिद्धार्थ बेबी का मौजे को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। 

    View this post on Instagram

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

    इस पोस्ट के शेयर करते ही फैंस के प्यारे कमेंट्स से कमेंट बॉक्स फुल हो गया। एक यूजर ने इमोशनल होकर कहा, "बेबीज को एक बेबी होने जा रहा है।" एक ने कहा, "मेरा दिल फट जाएगा। आप दोनों को बधाई। थू थू थू (नजरबट्टू इमोजी के साथ)।" एक ने कहा, "बेस्ट माता-पिता बनने जा रहे हैं।" एक ने कहा, "फ्राईडे स्पेशल। उन्होंने बेस्ट न्यूज शेय की है।" इसी तरह दोनों को सोशल मीडिया पर फैंस की बधाइयां मिल रही हैं।

    यह भी पढ़ें- Kiara Advani की शक्ति शालिनी से जुड़े 'गुल्लक' वाले दुर्गेश सिंह, मैडॉक ने दी बड़ी जिम्मेदारी!

    कियारा-सिद्धार्थ ने मनाई थी दूसरी एनिवर्सरी

    21 दिन पहले ही स्टार कपल ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की थी। कियारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया था जिसकी शुरुआत ब्राइडल एंट्री और अंत जिम में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पसीने बहाने से होती है। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, "कैसे यह शुरू हुआ और कैसा यह चल रहा है। हर चीज में मेरे पार्टनर को हैप्पी एनिवर्सरी। लव यू सिद्धार्थ।"

    View this post on Instagram

    A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

    कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के इश्क की दास्तां फिल्म शेरशाह के सेट पर शुरू हुई थी। ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी दोनों को प्यार हो गया था। हालांकि, खुलकर उन्होंने अपना रिश्ता नहीं कबूला था। शादी के बाद ही दोनों खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हुए दिखाई देते हैं।

    यह भी पढ़ें- Game Changer फेम Kiara Advani अस्पताल में भर्ती? खबरों पर एक्ट्रेस की टीम ने दिया रिएक्शन