'कियारा को पता है?', साड़ी पहन गजरा लगाकर Sidharth Malhotra को स्कूटी ड्राइव पर लेकर निकलीं Janhvi Kapoor
Janhvi Kapoor और Sidharth Malhotra इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म परमसुंदरी को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में दोनों की नई जोड़ी देखने को मिलेगी जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें जाह्नवी स्कूटी चला रही हैं और सिद्धार्थ पीछे बैठे हैं। इस फोटो को लेकर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘परम सुंदरी’ में साथ नजर आने वाले हैं। इन दिनों दोनों सितारे केरल की खूबसूरत वादियों में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में जान्हवी और सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर सेट से कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों की मस्ती और केमिस्ट्री साफ नजर आ रही है।
स्कूटी पर परम को घुमाती नजर आईं जान्हवी
जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर सिद्धार्थ के साथ स्कूटर राइड की कुछ मजेदार तस्वीरें शेयर कीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, "परम को बहुत अच्छा लगता है जब मैं उसे घुमाने ले जाती हूं।" इन तस्वीरों में जान्हवी ट्रेडिशनल लाल साड़ी, बैंगनी चूड़ियां, गजरा और काले सनग्लासेस के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं सिद्धार्थ पीच शर्ट और ग्रे पैंट में हैंडसम दिखे। एक तस्वीर में जान्हवी ई-स्कूटर चलाने की कोशिश कर रही हैं और सिद्धार्थ उन्हें बैलेंस करने में मदद कर रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
सिद्धार्थ ने भी इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और बैकग्राउंड में 1991 की फिल्म पत्थर के फूल का गाना ‘तुमसे जो देखा तो प्यार हो गया’ चलाया, जो इस पल को और भी फिल्मी बना देता है।
ये भी पढ़ें- फेमस शो Farzi 2 के सीक्वल पर बड़ा खुलासा, वेब सीरीज की रिलीज डेट पर सामने आई जानकारी
फैंस और सेलेब्स के मजेदार कमेंट्स
जान्हवी और सिद्धार्थ की जोड़ी को देखकर फैंस ने सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बरसात कर दी। एक यूजर ने लिखा, "कियारा को घर छोड़ आए क्या?" वहीं एक अन्य ने कहा, "इस जोड़ी को देखकर कियारा को जलन होगी!" जान्हवी के चाचा संजय कपूर ने भी पोस्ट पर लिखा, "परमीत को भी स्कूटी पर घूमना बहुत पसंद है!" मडॉक फिल्म्स ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए कहा, "सुंदर कपल गोल्स।"
Photo Credit- Instagram
फिल्म की कहानी और रिलीज डेट
‘परम सुंदरी’ का निर्देशन ‘दसवीं’ फेम तुषार जलोटा कर रहे हैं। फिल्म की कहानी केरल के बैकवाटर में सेट है, जहां एक उत्तर भारतीय लड़का और एक दक्षिण भारतीय लड़की अप्रत्याशित रूप से प्यार में पड़ जाते हैं। सांस्कृतिक अंतर के कारण दोनों की लव स्टोरी में खूब कॉमेडी, ड्रामा और इमोशन देखने को मिलेगा।
फिल्म में जान्हवी और सिद्धार्थ के अलावा राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया भी अहम किरदार निभा रहे हैं। ‘परम सुंदरी’ 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें- NaagZilla: अब नाग बनकर फन फैलाएंगे Kartik Aaryan, नागपंचमी पर उठेगा रहस्य से पर्दा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।