Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'तो एक्टिंग कौन करेगा...' Lag Ja Gale में Janhvi Kapoor और टाइगर को कास्ट करने पर ट्रोल हुए Karan Johar

    Updated: Thu, 29 May 2025 12:14 PM (IST)

    टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर एक रोमांटिक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। काफी समय से ये खबर आ रही थी कि बागी 3 के बाद टाइगर राज मेहता के साथ एक फिल्म पर काम करने वाले हैं। इसकी कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट तो नहीं हुई लेकिन जानकारी मिली की करण जौहर के साथ सहयोग करके इसे बनाया जा रहा है।

    Hero Image
    जाह्नवी कपूर और टाइगर श्रॉफ फोटो (क्रेडिट-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म परम सुंदरी (Param Sundari) में हमें बॉलीवुड अभिनेता जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। लीक हुए टीजर ने पहले ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर खास उत्साह पैदा कर दिया है। खैर,अभी हम सिल्वर स्क्रीन पर जान्हवी और सिद्धार्थ को रोमांस करते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शक एक और नई जोड़ी मिलने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में खबर आई थी कि जाह्नवी कपूर और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) पहली बार राज मेहता और करण जौहर की एक फिल्म में काम कर रहे हैं। इस फिल्म का नाम 'लग जा गले' है और ये एक रोमांटिक ड्रामा होगी।

    दोनों एक्टर्स को पसंद आई स्क्रिप्ट

    पिंकविला ने खबर दी थी,"राज मेहता की अगली फिल्म एक रिवेंज एक्शन लव स्टोरी है,जिसमें टाइगर श्रॉफ और जान्हवी कपूर लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे। यह एक ऐसी स्क्रिप्ट है जिस पर वह कुछ समय से काम कर रहे हैं, और चाहते थे कि इसमें पहली बार दोनों साथ आएं।

    यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor के साथ ‘लग जा गले’ में इस एक्शन स्टार की हुई एंट्री, पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करते आएंगे नजर

    View this post on Instagram

    A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

    सोशल मीडिया पर किया जा रहा ट्रोल

    हालांकि निर्माताओं ने अभी तक फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की है,लेकिन फैंस को जैसी ही ये खबर मिली उन्होंने इस पर रिएक्ट करना चालू कर दिया। जहां कुछ प्रशंसक टाइगर श्रॉफ के साथ जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री देखने के लिए उत्साहित हैं, वहीं काफी सारे लोगों ने निर्माता को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। लोग जाह्नवी और टाइगर की जोड़ी को देखना नहीं चाह रहे। रेडिट पर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है।

    Karan Johar to produce Janhavi and tiger’s next revenge action film titled lag jaa gale 😟🥴🥴 what is wrong w kjo?! Continuing to cast all bad actors

    byu/NoProfessionn inBollyBlindsNGossip

    फैंस ने किए मजेदार कमेंट

    एक यूजर ने लिखा, “अगर फिल्म में जान्हवी और टाइगर रहेंगे तो फिर एक्टिंग कौन करेगा?” दूसरे ने कमेंट में जाह्नवी को लपेटते हुए कहा,“आखिरकार जान्हवी एक फिल्म में बेहतर एक्टर बनने जा रही हैं।” तीसरे ने लिखा,“इनसे नहीं होगी एक्टिंग।” एक अन्य निराश एक्टर ने लिखा,“समय और पैसे की बर्बादी...दोनों बेकार हैं।” एक यूजर ने कहा, "इस समय, मुझे लगता है कि वे दर्शकों को परेशान करने के लिए फिल्में बना रहे हैं।" एक अन्य यूजर ने अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा- 'टाइगर से एक्शन करवाएंगे और जाह्नवी से डांस हो गया मूवी का।'

    यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हुआ Param Sundari का टीजर, फैंस को पसंद आई Siddharth-Janhvi की रोमांटिक कॉमेडी

    comedy show banner
    comedy show banner