Janhvi Kapoor के साथ ‘लग जा गले’ में इस एक्शन स्टार की हुई एंट्री, पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करते आएंगे नजर
काफी समय से ये खबर आ रही थी कि टाइगर श्रॉफ बागी 3 के बाद एक रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगे। एक्शन के बाद रोमांटिक फिल्म में उन्हें देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है। अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस की जानकारी भी सामने आ गई है। मूवी का नाम लग जा गले है और इसमें उनके अपोजिट जाह्ववी कपूर नजर आएंगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। गुड न्यूज और जुग जुग जियो की सफलता के बाद,सभी की निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि हिट फिल्म निर्माता जोड़ी राज मेहता और करण जौहर क्या लेकर आ रहे हैं।
पहली बार साथ नजर आएंगे टाइगर और जाह्नवी
अब, एक लेटेस्ट रिपोर्ट ने इस राज से भी पर्दा हटा दिया है। मेकर्स ने अपनी अगली स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है और इसकी कास्टिंग और भी ज्यादा दिलचस्प है। इस फिल्म को और भी रोमांचक बनाने वाली बात है इसकी नई कास्टिंग। इस फिल्म में पहली बार टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर को स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: 'ये दुनिया मेरे लिए...' बॉलीवुड में खुद को मिसफिट क्यों मानते हैं होमबाउंड एक्टर विशाल जेठवा?
स्क्रिप्ट देखते हुए तुरंत कर दी हां
इस फिल्म का नाम लग जा गले है। पिंकविला की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार राज मेहता ने फिल्म पर मुहर लगा दी है। ये एक एक्शन लव स्टोरी होगी। पिछले काफी समय से वो इसके स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे थे। स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने के बाद, उन्होंने इसे टाइगर और जाह्नवी को सुनाया, जिन्होंने तुरंत अपनी सहमति दे दी। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इंटेंस इमोशन के साथ जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा।”
फिल्म इस साल 2025 के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी। जैसे ही टाइगर बागी 4 का प्रमोशन पूरा कर लेंगे और जाह्नवी सनी संस्कारी की तुलसीकुमारी का प्रचार पूरा कर लेंगी। राज मेहता डायरेक्टेड लग जा गले साल 2026 के सेकेंड हाफ में आएगी।
फिल्म होम बाउंड की कांस में हुई तारीफ
वहीं करण जौहर भी मल्टीपल प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल में सुर्खियां बटोरीं थीं,जब वे नीरज घेवाण द्वारा निर्देशित और ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर अभिनीत होमबाउंड के प्रीमियर में शामिल हुए। नीरज घेवाण द्वारा निर्देशित और करण जौहर के सहयोग से बनी होमबाउंड को इसकी स्क्रीनिंग के बाद 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इस फिल्म में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिका में हैं।
साल 2025 में रिलीज होने वाली उनकी दो फिल्में लाइन में हैं जिनमें धड़क 2 और सनी संस्कारी की तुलसीकुमारी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हुआ Param Sundari का टीजर, फैंस को पसंद आई Siddharth-Janhvi की रोमांटिक कॉमेडी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।