Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janhvi Kapoor के साथ ‘लग जा गले’ में इस एक्शन स्टार की हुई एंट्री, पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करते आएंगे नजर

    Updated: Wed, 28 May 2025 05:17 PM (IST)

    काफी समय से ये खबर आ रही थी कि टाइगर श्रॉफ बागी 3 के बाद एक रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगे। एक्शन के बाद रोमांटिक फिल्म में उन्हें देखना बेहद दिलचस्प ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर की फोटो (क्रेडिट -इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। गुड न्यूज और जुग जुग जियो की सफलता के बाद,सभी की निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि हिट फिल्म निर्माता जोड़ी राज मेहता और करण जौहर क्या लेकर आ रहे हैं।

    पहली बार साथ नजर आएंगे टाइगर और जाह्नवी

    अब, एक लेटेस्ट रिपोर्ट ने इस राज से भी पर्दा हटा दिया है। मेकर्स ने अपनी अगली स्क्रिप्ट को लॉक कर दिया है और इसकी कास्टिंग और भी ज्यादा दिलचस्प है। इस फिल्म को और भी रोमांचक बनाने वाली बात है इसकी नई कास्टिंग। इस फिल्म में पहली बार टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर को स्क्रीन स्पेस शेयर करते देखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: 'ये दुनिया मेरे लिए...' बॉलीवुड में खुद को मिसफिट क्यों मानते हैं होमबाउंड एक्टर विशाल जेठवा?

    स्क्रिप्ट देखते हुए तुरंत कर दी हां 

    इस फिल्म का नाम लग जा गले है। पिंकविला की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार राज मेहता ने फिल्म पर मुहर लगा दी है। ये एक एक्शन लव स्टोरी होगी। पिछले काफी समय से वो इसके स्क्रीनप्ले पर काम कर रहे थे। स्क्रिप्ट को अंतिम रूप देने के बाद, उन्होंने इसे टाइगर और जाह्नवी को सुनाया, जिन्होंने तुरंत अपनी सहमति दे दी। फिल्म में जबरदस्त एक्शन और इंटेंस इमोशन के साथ जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा।”

    फिल्म इस साल 2025 के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी। जैसे ही टाइगर बागी 4 का प्रमोशन पूरा कर लेंगे और जाह्नवी सनी संस्कारी की तुलसीकुमारी का प्रचार पूरा कर लेंगी। राज मेहता डायरेक्टेड लग जा गले साल 2026 के सेकेंड हाफ में आएगी।

    फिल्म होम बाउंड की कांस में हुई तारीफ

    वहीं करण जौहर भी मल्टीपल प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल में सुर्खियां बटोरीं थीं,जब वे नीरज घेवाण द्वारा निर्देशित और ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर अभिनीत होमबाउंड के प्रीमियर में शामिल हुए। नीरज घेवाण द्वारा निर्देशित और करण जौहर के सहयोग से बनी होमबाउंड को इसकी स्क्रीनिंग के बाद 9 मिनट तक स्टैंडिंग ओवेशन मिला। इस फिल्म में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा मुख्य भूमिका में हैं।

    साल 2025 में रिलीज होने वाली उनकी दो फिल्में लाइन में हैं जिनमें धड़क 2 और सनी संस्कारी की तुलसीकुमारी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हुआ Param Sundari का टीजर, फैंस को पसंद आई Siddharth-Janhvi की रोमांटिक कॉमेडी