Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये दुनिया मेरे लिए...' बॉलीवुड में खुद को मिसफिट क्यों मानते हैं होमबाउंड एक्टर विशाल जेठवा?

    Updated: Sat, 24 May 2025 04:56 PM (IST)

    विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) टीवी शो महाराणा प्रताप में अकबर के बचपन का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए थे। इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे पर भी अपनी पहचान बनाई। इन दिनों एक्टर अपकमिंग फिल्म होमबाउंड को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी को कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया। इस बीच एक्टर ने अपने फिल्मी करियर को लेकर बात की।

    Hero Image
    बॉलीवुड पर क्या बोल गए विशाल जेठवा (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विशाल जेठवा का नाम उन सितारों की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जो बड़े पर्दे से पहले टीवी पर भी लोगों का दिल जीत चुके हैं। सोनी टीवी के शो महाराणा प्रताप में उन्होंने अकबर के बचपन के किरदार की भूमिका निभाई थी। इससे उन्होंने घर-घर में अपनी पहचान बनाई। खैर, अब वह बॉलीवुड के पॉपुलर स्टार्स के साथ हिट फिल्मों में काम करते हैं। रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 में काम करने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म होमबाउंड को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होमबाउंड में विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) के अलावा, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर लीड रोल की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी किया गया। इस दौरान फिल्म की पूरी कास्ट कान्स 2025 में पहुंची। अब एक्टर ने अपनी बॉलीवुड जर्नी पर खुलकर बात की है। उनका कहना है कि वह खुद को बॉलीवुड में मिसफिट महसूस करते हैं।

    होमबाउंड एक्टर ने इस फिल्म से शुरू किया था करियर

    हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए हालिया इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि लोगों को लगता है कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में 2019 में आई मर्दानी से की है। अपनी जर्नी को याद करते हुए एक्टर ने कहा, 'मैंने एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर करियर की शुरुआत की और फिर करीब 10 साल तक टीवी सीरियल्स में काम किया। हालांकि, लोगों के बीच मेरे काम की पहचान मर्दानी 2 के बाद हुई।'

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- टूटे हुए हाथ के साथ गर्लफ्रेंड Janhvi Kapoor को सपोर्ट करने Cannes पहुंचे शिखर पहाड़िया, खुशी संग दिया पोज

    बॉलीवुड में खुद को मिसफिट मानते हैं एक्टर

    बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा, ये दुनिया मेरे लिए बिल्कुल नई है। मुझे लगता है कि एक एक्टर होने के अलावा मैं बॉलीवुड से जुड़ा नहीं हूं। अगर मैं अपनी एक्टिंग लाइन को छोड़ दूं, तो उसके अलावा मेरे रहने का तरीका और मेरी जिंदगी बिल्कुल अलग है। इस वजह से मुझे लगता है कि मैं वास्तव में मिसफिट हूं। फिल्मी दुनिया में मेरी जर्नी बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव के साथ आई है। इसकी वजह है कि मेरे पास कोई भी खास अधिकार नहीं है। जब मैंने रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 फिल्म में काम किया, तो उसके बाद कोविड और लॉकडाउन हुआ। ऐसे में मुझे लंबे समय तक घर पर ही बैठना पड़ा था।

    Photo Credit- Instagram

    विशाल ने अपने फिल्मी करियर के बारे में बात करते हुए यह भी बताया कि उन्होंने इस बात पर हमेशा गर्व होता है कि वह इतने दूर तक बिना किसी के समर्थन के पहुंचे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि वे उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन बनना चाहते हैं, जिन्हें लगता है कि अंग्रेजी ना बोलना, अच्छे कपड़े ना पहनना या ज्यादा बैंक बैलेंस नहीं होना, उन्हें पीछे छोड़ सकता है।

    ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor और ईशान खट्टर की होमबाउंड ने कांस फिल्म फेस्टिवल में मचाई धूम, Mission Impossible 8 को छोड़ा पीछे

    comedy show banner
    comedy show banner