Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज से पहले ऑनलाइन लीक हुआ Param Sundari का टीजर, फैंस को पसंद आई Siddharth-Janhvi की रोमांटिक कॉमेडी

    Updated: Fri, 23 May 2025 06:16 PM (IST)

    परम सुंदरी (Param Sundari) एक अपमिंग बॉलीवुड रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है जिसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा परम के किरदार में नजर आएंगे जबकि जाह्नवी कपूर सुंदरी के रूप में दिखाई देंगी। भूल चूक माफ की सिनेमा रिलीज के साथ फिल्म का ट्रेलर रिलीज होना था लेकिन इससे पहले ही ये ऑनलाइन लीक हो गया।

    Hero Image
    परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर बहुत जल्द सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों एक्टर्स पहली बार रोमांटिक कॉमेडी में साथ काम कर रहे हैं जिसका टाइटल परम सुंदरी है। फिल्म का टीजर आज भूल चूक माफ के साथ थिएटर में रिलीज होने वाला था लेकिन उससे पहले ही ये ऑनलाइन लीक हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑनलाइन लीक हुआ टीजर

    लीक हुए टीजर में सिद्धार्थ मल्होत्रा व्हाइट कलर की शर्ट में सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते हुए एंट्री करते हैं। वहीं जाह्ववी कपूर की सुंदर आंखे पूरे टीजर की जान हैं।

    यह भी पढ़ें: 'कियारा को पता है?', साड़ी पहन गजरा लगाकर Sidharth Malhotra को स्कूटी ड्राइव पर लेकर निकलीं Janhvi Kapoor

    हालांकि टीजर से फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन इसमें सिद्धार्थ और जान्हवी की केमिस्ट्री की झलक साफ देखने को मिलती है। सिद्धार्थ जहां अभी तक ब्वॉय नेक्स्ट टू डोर वाले किरदार निभाते आ रहे थे वहीं इस मूवी में वो एक एकदम देसी अवतार में नजर आएंगे।

    टीजर ने दिखाई दी केरल की सुंदरता

    क्लिप की शुरुआत होती है सिद्धार्थ के साथ जिन्होंने फिल्म में परम का किरदार निभाया है। सीन में उनकी टोंड बॉडी और रिप्ड एब्स साफ दिखाई दे रही हैं। इसके बाद स्क्रीन पर एंट्री होती है जान्हवी कपूर उर्फ ​​सुंदरी की, जो हाथ के पंखे के पीछे अपनी खूबसूरत आंखें छिपाए हुए है। टीजर हमें केरल के बैकवाटर और हाउसबोट का सुंदर दृश्य भी देखने को मिलता है। दोनों बाइक पर मस्त आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं और बैकगाउंड में सोनू निगम का गाना बज रहा है।

    फैंस ने कमेंट्स में की तारीफ

    परम सुंदरी केरल के पिछड़े इलाकों में स्थित एक उत्तर भारतीय व्यक्ति परम की कहानी है, जिसे साउथ में रहने वाली सुंदरी नाम की एक लड़की से प्यार हो जाता है। टीजर को देखकर फैंस का उत्साह अलग ही लेवल पर पहुंच गया। एक फैन ने लिखा, "रोमांटिक कॉमेडी जॉनर की शानदार वापसी #ParamSundari का टीज़र बहुत खूबसूरत है। सिड और जान्हवी साथ में बहुत सुंदर लग रहे हैं। एक अन्य ने लिखा,"#ParamSundari का टीजर शानदार है म्यूजिक एल्बम निश्चित रूप से चार्ट में शीर्ष पर आने वाला है। साथ ही @SidMalhotra और @iamjanhvik की केमिस्ट्री बहुत अच्छी है।'

    तीसरे फैन ने लिखा, "हे भगवान, टीजर बहुत अच्छा लग रहा है और मुझे अभी से ही गाने से प्यार हो गया है। उफ्फ सोनू निगम की आवाज।"परम सुंदरी 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। निर्माताओं ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका टीजर ऑनलाइन जारी नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें: Param Sundari Release Date: 'परम सुंदरी' से सिद्धार्थ और जाह्नवी का पहला लुक आउट, इस दिन थिएटर्स में होगी रिलीज

    comedy show banner
    comedy show banner