Move to Jagran APP

'मेरे पिता या सतीश जी मिलें तो...', पंकज उधास के निधन से भावुक हुए अनुपम खेर, वीडियो देख आंखें हो जाएंगी नम

Pankaj Udhas उन कलाकारों में शामिल हैं जिन्होंने अपनी कला से हर आम या खास को जोड़कर रखा। उनकी कोमल आवाज में आईं फिल्मी और नॉन-फिल्मी गजलें खूब लोकप्रिय हुईं। थोड़ी थोड़ी पिया करो जैसी गजलें हर महफिल की जान बनीं। शायद यही वजह है कि पंकज उधास के जाने का गम वो भी महसूस कर रहा है जो उनसे कभी मिला नहीं।

By Manoj Vashisth Edited By: Manoj Vashisth Published: Mon, 26 Feb 2024 08:38 PM (IST)Updated: Mon, 26 Feb 2024 08:38 PM (IST)
अनुपम खेर ने पंकज उधास दो श्रद्धांजलि दी। फोटो- इंस्टाग्राम

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जगजीत सिंह और पंकज उधास (Pankaj Udhas), दो ऐसे लीजेंड्री गायक रहे हैं, जिन्होंने गजल गायकी को हिंदी सिनेमा में लोकप्रियता के नये पायदान पर पहुंचाया। सोमवार को पंकज उधास ने हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और पीछे सुरों की ऐसी विरासत छोड़ गये, जो आने वाले कई दशकों तक संगीतप्रेमियों के दिलों में जिंदा रहेगी।

loksabha election banner

पंकज के निधन से मनोरंजन जगत ही नहीं, हर वो शख्स दुखी है, जिसने उनकी आवाज से कभी प्रेम किया। सोशल मीडिया के जरिए आम और खास अपना दुख प्रदर्शित कर रहे हैं। 

अनुपम खेर हुए भावुक

कई बॉलीवुड सितारों और म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों ने पंकज उधास को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इनके बीच अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो बेहद भावुक नजर आ रहे हैं और ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: फिल्मों में धूम मचाने से पहले Pankaj Udhas की इस गजल में नजर आए थे John Abraham, मानते थे अपना मेंटॉर

लगभग ढाई मिनट के वीडियो में अनुपम कहते हैं कि कुछ लोग क्यों चले जाते हैं। ऐसे लोगों से रोज नहीं मिलना होता, मगर जब भी मिले होते हैं, उनकी यादें इतनी खूबसूरत होती हैं। वो सारी यादें स्लो मोशन में फ्लैशबैक की तरह लौट आती हैं। अनुपम कहते हैं कि वो उनसे कई बार मिले और हमेशा मुस्कुराते हुए ही देखा।

पिता और दोस्त को गजल सुनाना

वीडियो के अंत में भावुक नजर आ रहे अनुपम कहते हैं- चलिए, ऊपर जाकर महफिल जमाइए। मेरे फादर मिलें या सतीश जी मिलें तो उनको जरूर कुछ सुनाना। जब आप उनके लिए गाएंगे, मेरे फादर एक ड्रिंक ले लेंगे और सतीश भी ड्रिंक ले लेंगे। पंकज जी आपकी बहुत याद आएगी।

बताते चलें, अनुपम खेर के जिगरी यार सतीश कौशिक का निधन पिछले साल मार्च में हुआ था। अनुपम अक्सर सतीश को याद करते हैं। उनकी बातें करते हैं। 

यह भी पढ़ें: 'मैंने अपना यार खोया है...' Pankaj Udhas के निधन से गम में डूबे दो जिगरी यार, टूट गई तिकड़ी

पंकज उधास के निधन की खबर सोमवार शाम को आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी। निधन की वजह लम्बी बीमारी को बताया जा रहा है।

पंकज उधास की गाई लगभग सभी गजलें हिट रही हैं। चिट्ठी आई है (Chitthi Aayi Hai), ना कजरे की धार, जीएं तो जीएं कैसे, उनकी फिल्में गजलें हैं, जो काफी लोकप्रिय रहीं। वहीं, थोड़ी पिया करो, चुपके चुपके जैसी गजलें एलबम के जरिए रिलीज की गईं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.