Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pankaj Udhas के निधन से गम में डूबा बॉलीवुड, मनोज बाजपेयी से लेकर शिल्पा शेट्टी तक ने दी श्रद्धांजलि

    Updated: Mon, 26 Feb 2024 06:40 PM (IST)

    Pankaj Udhas Passes Away गजल गायक पंकज उधास जी (Pankaj Udhas) का सोमवार 26 फरवरी को निधन हो गया । बताया जा रहा है कि गायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज सुबह मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली । निधन की खबर के बाद फिल्मी सितारें उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं ।

    Hero Image
    पंकज उधास जी को दी श्रद्धांजलि (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pankaj Udhas Passes Away: बॉलीवुड इंडस्ट्री मशहूर गजल गायक पंकज उधास जी (Pankaj Udhas) का सोमवार 26 फरवरी को निधन हो गया। बताया जा रहा है कि गायक लंबे समय से बीमार चल रहे थे और आज सुबह मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीब शाम 4 बजकर 15 मिनट पर मीडिया में पंकज उधास जी (Pankaj Udhas) के निधन की खबर सामने आई, जिसके बाद से इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा हुआ है। फिल्मी सितारें सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Pankaj Udhas Death: नहीं रहे विख्यात गजल गायक पंकज उधास, यादों में गूंजती रहेगी उनकी आवाज

    उधास जी के परिवार ने की निधन की पुष्टि

    पंकज उधास (Pankaj Udhas) के परिवार वालों की तरफ से भी उनके निधन की पुष्टि की गई। गायक की बेटी नायाब उधास ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा है- 'भारी दिल और बड़े दुख के साथ आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है कि लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास का निधन हो गया है'।

    शिल्पा शेट्टी ने दी श्रद्धांजलि

    एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने इंस्टा स्टोरी पर गायक की फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, आपकी आवाज हम सबके साथ हमेशा रहेगी।

    मनोज बाजपेयी का पोस्ट

    मनोज बाजपेयी ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, दुखद!!! आपकी आत्मा को शांति दे पंकज उधास जी। आपको सुनने और आपकी आवाज़ और सुर की मधुर बनावट से मंत्रमुग्ध होने का सौभाग्य मिला। ॐ शान्ति 🙏उत्तम कलाकार उत्तम इंसान।

    सुष्मिता सेन

    एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गायक की फोटो शेयर कर लिखा, आपकी आत्मा को शांति मिले पंकज उधास जी । 

    अभिषेक बच्चन का पोस्ट

      अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, पंकज उधास जी के निधन से बहुत दुःख हुआ। उनका निधन हमारे संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। शांति। 🙏🏽

    कल होगा अंतिम संस्कार

    हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पारिवारिक सूत्र ने बताया की सोमवार सुबह करीब 11 बजे ब्रीच कैंडी अस्पताल में गायक का निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को होगा।

    यह भी पढ़ें- Pankaj Udhas के निधन से शोक में डूबी म्यूजिक इंडस्ट्री, सोनू निगम ने कहा- 'मेरे बचपन का जरूरी हिस्सा चला गया'