क्या! Panchayat के 'दामाद' जी को नहीं आया था हार्ट अटैक, एक्टर को Gastroesophageal की हुई थी दिक्कत
कुछ दिनों पहले जब पंचायत सीरीज में काम कर चुके फुलेरा के दामाद जी उर्फ आसिफ खान के हार्ट अटैक की खबर सामने आई थी तो फैंस काफी चिंतित हो गए थे। एक्टर न ...और पढ़ें
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंचायत के अब तक चार सीजन आ चुके हैं और चारों ही सीजन ने शो में मौजूद हर एक्टर को घर-घर में मशहूर कर दिया है। सचिव जी से लेकर मंजू देवी, रिंकी, प्रहलाद चा, विकास और प्रधान जी को आज शायद ही कोई ऐसा हो, जो न पहचानता हो।
फुलेरा गांव के इन्ही वासियों में एक नाम 'दामाद' जी का भी है, जिस किरदार को अभिनेता आसिफ खान ने निभाया था। बीते दिनों आसिफ खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। हालांकि, अब आसिफ का कहना है कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं, बल्कि गैस्ट्रोइसोफेगल की बीमारी हुई थी।
गैस्ट्रोइसोफेगल को आसिफ ने समझ लिया था हार्ट अटैक
कुछ दिनों पहले फुलेरा के दामाद जी उर्फ आसिफ खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए अपने फैंस की चिंता को दूर करते हुए बताया था कि उन्हें हार्ट अटैक नहीं आया है। उन्होंने कहा, "पहले तो मैं ये क्लियर करना चाहता हूं कि वह हार्ट अटैक नहीं था। वह गैस्ट्रोइसोफेगल गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (जीईआरडी) था। जिसके सिम्पटम्स कुछ हार्ट अटैक जैसे होते हैं, लेकिन अब मैं बिल्कुल फिट हूं"।
यह भी पढ़ें- ‘मैं जिंदा हूं..’ ‘पंचायत’ के ‘दामाद’ ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, जानें हार्ट अटैक के बाद कैसी है आसिफ खान की हालत
Photo Credit- Instagram
आपको बता दें कि गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज एक ऐसी स्थिति है, जब पेट में होने वाला एसिड बार-बार आपकी भोजन नली में वापस आता है, जिससे सीने में तेज जलन होने लगती है, इससे मुंह का स्वाद भी खट्टा और कड़वा हो जाता है और खाना निगलने में कठिनाई, सूखी खांसी, गले में खराश और कभी-कबार सांस लेने में तकलीफ होती है।
राजस्थान से मुंबई आते वक्त बाथरूम में हो गए थे बेहोश
इससे पहले आसिफ ने बताया था कि जब वह अपने घर राजस्थान से मुंबई जा रहे थे, तो पूरे दिन गाड़ी चलाने के कारण उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई थी। उसी शाम उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई और वह बाथरूम में बेहोश होकर गिर पड़े, जिसके कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
Photo Credit- Instagram
उनके चेकअप के बाद डॉक्टर ने अभिनेता से अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करने के लिए कहा, खासतौर पर अपनी डाइट में। आसिफ ने भी फैंस को ये भरोसा दिलवाया कि इससे उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट में कोई बदलाव नहीं आएगा।
यह भी पढ़ें- Bhabhi ji Ghar Par Hain फेम आसिफ शेख ने लेखक मनोज के निधन पर जताया शोक, कहा -'खालीपन छोड़ दिया'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।