Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhabhi ji Ghar Par Hain फेम आसिफ शेख ने लेखक मनोज के निधन पर जताया शोक, कहा -'खालीपन छोड़ दिया'

    Updated: Wed, 26 Mar 2025 08:51 PM (IST)

    भाभी जी घर पर हैं फेम एक्टर आसिफ शेख (Aasif Sheikh) की तबियक अचानक शूटिंग के दौरान खराब हो गई थी। एक्टर एक फाइट सीन शूट कर रहे थे जब वो चक्कर खाकर सेट पर गिर गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत अब ठीक है। एक्टर ने अपने साथ और सीरियल के लेखक के निधन पर भी शोक जताया।

    Hero Image
    आसिफ शेख ने जताया शोक (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा की भूमिका के लिए मशहूर आसिफ शेख की हालत पिछले दिनों खराब हो गई थी। एक्टर देहरादून में शूटिंग कर रहे थे जब एक फाइट सीक्वेंस के दौरान वो गश खाकर सेट पर गिर पड़े। 60 वर्षीय अभिनेता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अब उन्होंने अपने स्वास्थ्य में सुधार के बारे में एक अपडेट शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसी ही आसिफ शेख की तबियत?

    एक्टर ने बताया कि उनकी हालत अभी भी कोई खास ठीक नहीं है और वो जमीन पर अपना पैर नहीं रख पा रहे। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने गिरने के बारे में बात करते हुए,अभिनेता ने कहा, "यह शूटिंग का सेकेंड लास्ट डे था। मैंने पेन किलर्स लीं और आखिरी कुछ सीन्स की शूटिंग की। चूंकि मैं खड़ा नहीं हो सकता था और चल नहीं सकता था, इसलिए मैं व्हीलचेयर पर मुंबई वापस आया। मैं पेन किसर्स और स्टेरॉयड ले रहा हूं और अब आज मेरा MRI होना है। मुंबई लौटने के बाद से मैं बिस्तर पर आराम कर रहा हूं। मैं धीरे-धीरे ठीक हो रहा हूं। हालांकि अभी भी मैं अपना पैर जमीन पर नहीं रख पा रहा हूं और मैं अभी भी लंगड़ा कर चल रहा हूं।"

    यह भी पढ़ें: Aasif Sheikh: सेट पर बेहोश हुए ‘भाभी जी घर पर हैं’ के विभूति नारायण, अस्पताल में कराया गया भर्ती

    मेरा पैर सुन्न हो गया है - आसिफ

    इससे पहले एक बयान में,आसिफ ने खुलासा किया था, "मुझे अपने पैर में सुन्नता महसूस होने लगी थी और साइटिका के दर्द ने स्थिति को और खराब कर दिया।" उन्होंने आगे बताया कि उन्हें व्हीलचेयर पर वापस मुंबई ले जाया गया और उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई। अपनी शारीरिक चोट के अलावा आसिफ शेख ने अपने प्रिय मित्र और लेखक मनोज संतोषी के निधन पर भी शोक जताया। मनोज का सोमवार को लीवर संबंधित बीमारियों से लड़ते निधन हो गया। अभिनेता ने कहा, "मैंने एक बहुत अच्छा दोस्त खो दिया। मनोज संतोषी के साथ मेरा रिश्ता कई साल पुराना है। वह एक महान प्रतिभा, एक महान लेखक थे। उन्होंने मेरे जीवन में एक बड़ा खालीपन छोड़ दिया है।"

    ओपेरा से किया था डेब्यू

    आसिफ शेख ने भारत के पहले डेली सोप ओपेरा हम लोग से इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस टेलीविजन सीरीज में उन्होंने प्रिंस अजय सिंह का किरदार निभाया था। इसके अलावा, उन्हें यस बॉस जैसे शो में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है, जो 1999 से 2009 तक टेलीविजन पर लंबे समय तक चला।

    यह भी पढ़ें: Bhabhi ji के एक्टर्स Aasif Sheikh और Rohitsav Gour का मंडी हाउस से क्यों है लगाव? बोले - उधार अभी भी बाकी है