Aasif Sheikh: सेट पर बेहोश हुए ‘भाभी जी घर पर हैं’ के विभूति नारायण, अस्पताल में कराया गया भर्ती
भाभी जी घर पर हैं के एक्टर आसिफ शेख (Aasif Sheikh) की शूटिंग के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई। चक्कर खाकर गिरने के बाद अभिनेता को तुरंत अस्पताल में भर्जी कराया गया। एक्शन सीन की शूटिंग करने के दौरान एक्टर को स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ा। आइए जानते हैं कि अब उनकी सेहत (Aasif Sheikh Health Update) कैसी है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी लवर्स के दिलों पर 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल राज करता है। इसमें काम करने वाले तमाम स्टार्स की पॉपुलैरिटी भी शो के बाद बढ़ गई है। खासकर विभूती नारायण मिश्रा और अंगूरी भाभी के किरदार को दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। दोनों के बीच का मजाकिया अंदाज लोगों के पूरे दिन की थकान दूर करने का काम करता है। अब इस शो के लीड एक्टर आसिफ शेख के स्वास्थ्य से जुड़ा अपडेट सामने आया है।
विभूती नारायण का किरदार निभाने वाले अभिनेता आसिफ शेख की तबीयत शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ गई। सेट पर उन्हें अचानक चक्कर आया और वह बेहोश हो गए। इसके बाद एक्टर को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सेट पर कैसे बेहोश हुए एक्टर?
टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर आसिफ शेख एक एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे। फाइट सीक्वेंस को शूट करते समय उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। इसके बाद वह अचानक गिर पड़े। शूटिंग सेट पर मौजूद मेडिकल टीम ने एक्टर को तुरंत अस्पताल भर्ती करवाने के लिए कहा। एक्टर को आगे के बेहतर इलाज के लिए मुंबई भेज दिया गया।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- 'भाभी जी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी की बेटी रियल लाइफ में है बेहद बोल्ड, सिजलिंग तस्वीरों से भरा पड़ा है इंस्टाग्राम
एक्टर की हेल्थ का अपडेट
भाभी जी घर पर हैं के एक्टर की सेहत से जुड़ा कोई अपडेट शो की टीम या उनके परिवार की तरफ से नहीं दिया गया है। बता दें कि वह इस शो से साल 2015 से जुड़े हुए हैं। फैंस उनके किरदार को खासा पसंद करते हैं। 60 साल के एक्टर शूटिंग के लिए देहरादून में थे। लोगों के दिलों पर राज करने वाले आसिफ शेख सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नजर नहीं आते हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट 13 मार्च की है।
फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ सोशल मीडिया पर करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल हर किसी को उनके आधिकारिक बयान का इंतजार है।
फिल्मों में भी काम कर चुके हैं आसिफ शेख
टीवी एक्टर के तौर पर आसिफ शेख को सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली है। उनके पॉपुलर सीरियल्स की लिस्ट में 'हम लोग', 'यस बॉस', 'गुल सनूबर', 'डोंट वरी चाचू' और 'भाभी जी घर पर हैं' जैसे चर्चित शो शामिल हैं। आपने भी उन्हें फिल्मों में जरूर देखा होगा। बता दें कि उनकी चर्चित मूवीज की लिस्ट में करण अर्जुन, एक फूल तीन कांटे, हसीना मान जाएगी जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।