Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भाभी जी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी की बेटी रियल लाइफ में है बेहद बोल्ड, सि​जलिंग तस्वीरों से भरा पड़ा है इंस्टाग्राम

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Fri, 05 Aug 2022 02:54 PM (IST)

    रोहताश गौड़ की बेटी ही नहीं उनकी पत्नी भी काफी ब्यूटीफुल हैं। रोहाताश की रियल लाइफ पार्टनर का नाम रेखा गौर है। भले ही रेखा फिल्मों या टीवी शोज में एक्टिंग नहीं करती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी फनी और डांसिंग वीडियो शेयर करती रहती हैं।

    Hero Image
    Photo Credit : rohitash gaur giti gour Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Bhabi Ji Ghar Par Hai : एंड टीवी पर आने वाला सुपरहिट कॉमेडी शो ‘भाभी जी घर पर है’ बीते लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ये शो बच्चों से लेकर बड़ो तक हर उम्र के लोगों को हंसाने में कामयाब है। वहीं टीआरपी के मामले में भी ‘भाभी जी घर पर है’ हमेशा ही आगे रहता हैं। कानपुर की कहानी पर बेस्ड ये शो दो पड़ोसियों और उनके मोहल्ले के इर्द-गिर्द घूमती है। एक तरफ जहां विभूती नारायण अपनी पड़ोसन अंगूरी भाभी के दीवाने हैं। तो वहीं मनमो​हन तिवारी भी पड़ोसन 'गोरी मेम' यानी अनीता भाभी पर लट्टू बनें फिरते हैं। इस शो की खास बात ये है की फैंस इसके कलाकारों के बारे में भी करीब से जाने के लिए उत्सुक रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको मनमो​हन तिवारी की खूबसूरत बेटी से मिलवाने जा रहे हैं। तो चलिए देखते हैं तिवारी जी बेटी की तस्वीरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by GITI 🌻 (@gitigour)

    View this post on Instagram

    A post shared by GITI 🌻 (@gitigour)

    View this post on Instagram

    A post shared by GITI 🌻 (@gitigour)

    View this post on Instagram

    A post shared by GITI 🌻 (@gitigour)

    बेहद बोल्ड है मनमो​हन तिवारी की बेटी

    मनमो​हन तिवारी का रोल शो में रोहिताश गौर निभा रहे हैं। उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम गीती गौर है, जो बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। गीती सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। गीती अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ पोस्ट करती हैं। फैंस भी गीती के लेटेस्ट पोस्ट को काफी पसंद करते हैं। गीती की फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से काम नहीं है। देखते ही देखते गीती की हर तस्वीर वायरल हो जाती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by GITI 🌻 (@gitigour)

    View this post on Instagram

    A post shared by GITI 🌻 (@gitigour)

    View this post on Instagram

    A post shared by GITI 🌻 (@gitigour)

    एक्टिंग का में बनाना चाहती हैं अपना करियर

    पापा की तरह ही गीती को भी एक्टिंग का बेहद शौक है। वो एक्टिंग की फील्ड में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं। इसके लिए गीती दिन रात मेहनत भी कर रही हैं। आपको बात दें कि वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंस्टा रील बनाती हैं और अपने डांसिंग वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं। गीती की इन फोटोज और वीडियोज देख कर साफ पता चलता है कि उनमें एक एक्ट्रेस बनने की सारी खूबी हैं। वह एक मॉडल भी हैं और तेजी से मॉडलिंग की दुनिया में अपनी जगह बना रही हैं। बता दें कि उन्हें 2019 में टाइम्स फ्रेश फेस में सेकंड रनर अप का खिताब मिला था। गीति को डांसिंग का शौक है और उन्होंने कुछ एड शूट्स भी किए हैं। यही नहीं उनकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती है। हाल ही में एक इंटरव्यू में गीत ने बताया था कि वो जल्द ही बाॅलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।