Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंचायत की 'रिंकी' को छोड़कर इस हसीना के प्यार में पड़े 'सचिव जी', जितेंद्र कुमार से जल जाएंगे Yuzvendra Chahal !

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 11:53 AM (IST)

    पंचायत में सचिव जी की भूमिका निभाकर घर-घर में फेमस हुए अभिनेता जितेंद्र कुमार के हाथ एक के बाद एक बड़े प्रोजेक्ट्स लग रहे हैं। वह 'भागवत' के बाद अब जल् ...और पढ़ें

    Hero Image

    जितेंद्र कुमार बड़े पर्दे पर करेंगे इनसे रोमांस/ फोटो- Instagram

    जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' के सचिव जी ओटीटी के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी खूब धूम मचा रहे हैं। उन्हें एक के बाद एक बड़ी फिल्म के ऑफर मिल रहे हैं। अब वह अपनी प्यारी 'रिंकी' को भुलाकर जल्द ही किसी और से इश्क फरमाते हुए नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जितेंद्र कुमार जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ' टेढ़ी है पर मेरी है में' नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में जीतू भैया एक ऐसी एक्ट्रेस के साथ रोमांस फरमाते हुए दिखाई देंगे, जिनका नाम सुनकर युजवेंद्र चहल को थोड़ी जलन जरूर होने वाली है। कौन है वह एक्ट्रेस, नीचे आर्टिकल में पढ़ें पूरी डिटेल्स:

    इस एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाएंगे जितेंद्र कुमार

    जितेंद्र कुमार की अगली फिल्म 'टेढ़ी है पर मेरी है में' को फिल्मकार रेमो डिसूजा प्रस्तुत करेंगे, जो इससे पहले एबीसीडी और रेस 3, स्ट्रीट डांसर जैसी फिल्में बना चुके हैं। प्यार पर एक अलग और मजेदार नजर डालने वाली इस फिल्म का निर्देशन जयेश प्रधान कर रहे हैं, जो एंथिरन और काई पो छे जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफर के तौर पर काम कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Panchayat Season 4 Cast Fees: सचिव जी-मंजू देवी या प्रधान, 'पंचायत 4' के लिए किसने ली सबसे तगड़ी फीस?

    शुभ मंगल ज्यादा सावधान व भगवत : चैप्टर वन- राक्षस जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके जितेंद्र कुमार ने आगामी फिल्म 'टेढ़ी है पर मेरी है' के बारे में बात करते हुए कहा कि इस कहानी से वह गहराई से जुड़ाव महसूस करत हैं। उन्होंने कहा कि इसका शीर्षक 'टेढ़ी है पर मेरी है' बिना किसी बनावट के सच्चे प्यार की भावना को पूरी तरह बयान कर देता है। रेडियो जॉकी के तौर पर पहचानी जाने वाली महवश इसमें उनकी नायिका होगी। इसका हाल ही में अनाउंसमेंट वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महवश 'नगमा' और जितेंद्र कुमार 'गुलाब' बने हैं। 

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by Remo Dsouza (@remodsouza)

    खामियों से भरे किरदार को निभाना चुनौतीपूर्ण

    जितेंद्र कुमार ने आगे कहा, "एक बेहद मानवीय और खामियों से भरे किरदार को निभाना मेरे लिए भी चुनौती है। यह फिल्म उन सभी लोगों से जुड़ेगी, जो जानते हैं कि सबसे खूबसूरत रिश्ते अक्सर सबसे अपूर्ण होते हैं"।

    jitendra kumar

    प्रदीप सिंह द्वारा लिखी गई टेढ़ी है पर मेरी है का निर्माण ईशान शिल्पी वर्मा, विशाल त्यागी और अनवर अली खान कर रहे हैं। फिल्म का संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इस्माइल दरबार ने तैयार किया है।

    यह भी पढ़ें- Upcoming Releases: दिवाली पर होगा एंटरटेनमेंट का धूम धड़ाका, OTT और थिएटर में दस्तक देंगी ये फिल्में-सीरीज