मेरी लिए दुआ करना... मौत के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस Humaira Asghar Ali का आखिरी वॉयस नोट वायरल
Humaira Asghar Ali Death पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली का आस्मिक निधन का मामला चर्चा में बना हुआ है। 33 साल की उम्र में उनके देहांत ने हर किसी को हताश और हैरान कर दिया है। इस बीच हुमैरा की मौत के बाद उनका आखिरी वॉयस नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी टाउन एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के निधन के बाद पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैरा असगर अली का आस्मिक देहांत चर्चा का विषय बना हुआ है। हुमैरा की मौत की गुत्थी को लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं और कोई भी इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहा है कि 33 साल की उम्र में कैसे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
इस बीच सोशल मीडिया पर हुमैरा असगर अली का आखिरी वॉयस नोट वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक खास मुद्दे पर बात करती हुई नजर आईं। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर अली के आखिरी शब्द
बीते मंगलवार को पाकिस्तान में कराची स्थित अपार्टमेंट में हुमैरा असगर अली का मृत शव पाया गया था। जिसकी कंडीशन काफी ज्यादा खराब गई थी। एक्ट्रेस के अंतिम संस्कार के बाद अब उनकी सहेली ने हुमैरा का आखिरा वॉयस नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें पाक अभिनेत्री अपनी दिल की बात बोलती हुईं सुनाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें- कौन है पाकिस्तानी एक्ट्रेस Humaira Asghar, इस हाल में मिली लाश; दो हफ्ते से घर में थीं बंद
हुमैरा असगर अली की दोस्त दुरेश्वर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके लास्ट वॉयस नोट को शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस ने कहा- असल में यात्रा कर रही थी, जिसकी वजह से थोड़ी इधर फंसी रहीं। इस वक्त मैं मक्का में हूं और सच बताऊं तो काफी ज्यादा खुश हूं। अपनी प्यारी सी दोस्त और बहन के लिए तुम प्लीज बहुत सारी दुआएं करना। मेरे करियर के लिए और हां अपनी सहेली को दुआ में याद रखना है।
इस तरह से हुमैरा असगर अली ने इस वॉयस नोट में खुलकर बातें की थीं, जो अब उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि दुरेश्वर और हुमैरा काफी करीबी दोस्त थीं। उनकी मौत से दुरेश्वर को गहरा सदमा पहुंचा है।
हुमैरा की मौत अनसुलझी गुत्थी
रिपोर्ट्स के अनुसार हुमैरा असगर अली का मोबाइल फोन आखिरी बार बीते साल सितंबर के महीने में एक्टिव हुआ था। उसी दौरान वह मक्का में उमराह करने गई थीं। इस लिहाज से उनकी मौत की गुत्थी अभी तक सुलझी नहीं है और अपने आप में बड़े सवाल खड़ी करती है कि क्या पाकिस्तानी एक्ट्रेस का निधन लंबे समय पहले ही हो गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।