Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है पाकिस्तानी एक्ट्रेस Humaira Asghar, इस हाल में मिली लाश; दो हफ्ते से घर में थीं बंद

    पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक्ट्रेस हुमैरा असगर (Humaira Asghar) अपने घर में मृत पाई गई हैं। वह 32 साल की थीं। माना जा रहा कि एक्ट्रेस की मौत 2 हफ्ते पहले हो गई थी। हुमैरा इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा थीं और कई सीरियलों में काम कर चुकी हैं। उनकी मौत का कारण अभी पता नहीं चला है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 09 Jul 2025 05:31 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की मौत (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल हुमैरा असगर अली मंगलवार (8 जुलाई) को कराची के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) फेज़-VI स्थित एक फ्लैट में मृत पाई गईं। कई लोगों के लिए यह जानकर हैरानी हुई कि 32 वर्षीय हुमैरा का निधन पुलिस अधिकारियों द्वारा उनके शव मिलने से लगभग दो हफ्ते पहले ही हो चुका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर लगा न्यूड वीडियो बनाने का आरोप, चेंजिंग रूम में हिडेन कैमरा रख करती थी गंदी हरकत

    हुमैरा असगर कौन थीं?

    हुमैरा एआरवाई के रियलिटी शो "तमाशा घर" में नजर आई थीं, जिसका कॉन्सेप्ट "बिग ब्रदर" से मिलता-जुलता है। वह 2015 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म "जलाईबी"(Jalaibee) में भी नजर आई थीं। इस पाकिस्तानी फिल्म में वह एक मॉडल के रूप में नजर आई थीं। हुमैरा जस्ट मैरिड, चल दिल मेरे, एहसान फरामोश और गुरु जैसे अन्य पाकिस्तानी ड्रामा का भी हिस्सा रही थीं। उन्हें आखिरी बार फिल्म लव वैक्सीन में देखा गया था, जिसमें फरहान सईद और सोन्या हुसैन मुख्य भूमिकाओं में थे। यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी।

    साल 2022 में उन्हें और पहचान तब मिली जब वह एआरवाई डिजिटल पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो "तमाशा घर" में शामिल हुईं। उन्हें 2023 में नेशनल वुमन लीडरशिप अवार्ड में बेस्ट इमरजिंग टैलेंट और राइजिंग स्टार का पुरस्कार भी मिला।

    कैसे खुला पूरा मामला?

    जैसे ही हुमैरा असगर अली की मौत की खबर ऑनलाइन सामने आई, कई और रिपोर्ट्स सामने आईं, जिनमें से एक में कहा गया है कि पड़ोसियों ने उनके अपार्टमेंट से दुर्गंध आने पर शोर मचाया।

    जियो न्यूज़ ने आगे बताया कि उनकी अनुपस्थिति को लेकर संदेह तब और बढ़ गया जब पड़ोसियों को एहसास हुआ कि उन्होंने अभिनेत्री को कुछ समय से नहीं देखा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Humaira Asghar (@humairaaliofficial)

    पुलिस को सुबह 3 बजे फोन किया गया। जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पुलिस ने हुमैरा असगर अली के अपार्टमेंट का मुख्य दरवाज़ा तोड़ दिया। वह अपने अपार्टमेंट के अंदर फर्श पर मृत पाई गईं। हालांकि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह मौत हत्या नहीं है। पुलिस का कहना है कि वे सटीक कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं

    यह भी पढ़ें- Pak हसीना Hania Aamir का खुलासा- इस बॉलीवुड हसीना की वजह से कमाती हैं मोटा पैसा, कहा- 'मैं बहुत शुक्रगुजार हूं'