'नहीं डिलीट करूंगा पोस्ट,' दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में सीना तान खड़े Naseeruddin Shah, खूब हो रही है ट्रोलिंग
Naseeruddin Shah On Sardaar Ji 3 दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और उनकी फिल्म सरदार जी 3 के समर्थन में एक पोस्ट किया था। जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब नसीर ने पोस्ट को डिलीट करने से इनकार कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी फिल्म कलाकार दिलजीत दोसांझ की लेटेस्ट फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस कंट्रोवर्सी को और अधिक हवा इस मामले में नसीरुद्दीन शाह की एंट्री से मिल गई है। हाल ही में नसीर ने दिलजीत और उनकी फिल्म का समर्थन करते हुए पाकिस्तान को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया था। जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है।
अब इस मामले पर नसीरुद्दीन शाह ने आग में घी डालने का काम करते हुए अपने पोस्ट को डिलीट करने से मना कर दिया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में किया लिखा है।
क्या है पूरा मामला
30 जून को नसीरुद्दीन शाह ने अपने ऑफिशियल फेसबुक हैंडल पर दिलजीत दोसांझ के समर्थन में एक पोस्ट किया था। उनके अनुसार सरदार जी 3 फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करके उसने कोई गुनाह नहीं किया है। जो लोग इसको लेकर बखेड़ा खड़ा कर रहे हैं, उनके दिमाग में जहर भरा हुआ है। इसी पोस्ट में नसीर ने पाकिस्तान में रहने वाली अपने परिचित लोगों से मिलने और बात करने की भी बात कही थी।
ये भी पढ़ें- Sardaar Ji 3 की कंट्रोवर्सी में कूद पड़े नसीरुद्दीन शाह, Diljit Dosanjh को लेकर कहा- उसके दिमाग में जहर....
इसके बाद उनको सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। यूजर ने कहा है कि 26 साल का समय बीत गया है कि फिल्म सरफरोश की रिलीज को, लेकिन नसीरुद्दीन अब भी उसी कैरेक्टर में बने हुए हैं। अन्य ट्रोलर्स उन्हें पोस्ट डिलीट करने की धमकी दे रहे हैं। इस पर अब उन्होंने एक नया पोस्ट और किया है और लिखा है-
It has been 26 years since the release of the film Sarfarosh but Naseeruddin Shah has still not come out of the character of Gulfam Hassan!!
— Aneetha Siddhartha (@SiddhAneeta) July 1, 2025
मैं पोस्ट को डिलीट नहीं करने वाला, जो मैंने दिलजीत दोसांझ को लेकर किया था। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आलोचक मेरे बारे में क्या सोचते हैं और क्या कहते हैं। इस तरह से नसीर ने अपने पोस्ट को हटाने से दो टूक मना कर दिया है।
बेबाक अंदाज के लिए मशहूर नसीरुद्दीन
ये पहले मौका नहीं है, जब नसीरुद्दीन शाह ने इस तरह का बेबाक बयान दिया है। इससे पहले भी कई मौकों पर उन्होंने कई मसलों पर अपनी दो टूक राय रखी है। हालांकि, उनको इसके बाद भारी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।