Sardaar Ji 3 की कंट्रोवर्सी में कूद पड़े नसीरुद्दीन शाह, Diljit Dosanjh को लेकर कहा- उसके दिमाग में जहर....
दिलजीत दोसांझ सरदार जी-3 में पाकिस्तानी हानिया आमिर को कास्ट करने को लेकर सिर्फ फैंस के ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के निशाने पर भी हैं। इंडिया में सरदारजी 3 को रिलीज न करने को लेकर अब नसीरुद्दीन शाह ने पंजाबी सिंगर का सपोर्ट किया और बताया कि इसका जिम्मेदार कौन है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म सरदारजी 3 को लेकर इस वक्त काफी गरमाया हुआ है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान और इंडिया के बीच काफी तनाव का माहौल था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद तो पाकिस्तानी एक्टर्स के इंडिया से इंस्टाग्राम अकाउंट ही बैन करवा दिए गए थे।
तनाव के माहौल के बीच बीते दिनों जब दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी' के ट्रेलर में लोगों ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखा तो वह बुरी तरह से भड़क गए। FWICE ने इस बीच न सिर्फ दिलजीत दोसांझ की फिल्म बैन करने, बल्कि उन्हें भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से बैन करने की बात कही। सरदार जी के इस पूरे विवाद पर अब दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया कि वह किसके सपोर्ट में हैं।
नसीरुद्दीन शाह ने दिलजीत के लिए किया पोस्ट
ये तो हम सब जानते हैं कि नसीरुद्दीन शाह का विवादों से गहरा नाता रहा है। वह बिना किसी डर के अपने मन की बात कह देते हैं। ऐसा ही कुछ 'सरदारजी- 3' और दिलजीत दोसांझ को भारत में निशाना बनाने को लेकर भी हुआ, जिसमें उन्होंने सिंगर का सपोर्ट किया। नसीरुद्दीन शाह ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लिखा, "मैं दिलजीत दोसांझ के साथ खड़ा हुआ हूं। वह इस फिल्म की कास्टिंग के लिए जिम्मेदार नहीं है, फिल्म का डायरेक्टर है"।
यह भी पढ़ें: Sardaar Ji 3: विवादों के बीच पाकिस्तान में हिट हुई 'सरदार जी 3'! दिलजीत दोसांझ का रिएक्शन करेगा हैरान
नसीरुद्दीन शाह ने आगे लिखा, "कोई नहीं जानता कि फिल्म का निर्देशक कौन है, लेकिन दिलजीत को दुनियाभर में सब जानते हैं। वह कास्ट को लेकर इसलिए मान गया क्योंकि उसके दिमाग में अभी जहर नहीं भरा है। जो लोग ये चाहते हैं कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच बातचीत बंद हो जाए। मेरे कुछ रिश्तेदार और करीबी दोस्त हैं वहां पर और मुझे उनसे मिलने से कोई नहीं रोक सकता है और न ही उन्हें प्यार भेजने से। ये मेरा उन लोगों को रिस्पांस है, जो ये कह रहे थे कि पाकिस्तान जाओ और कैलासा जाओ"।
Photo Credit- Instagram
दिलजीत ने हानिया आमिर की कास्टिंग पर कही थी ये बात
आपको बता दें कि सरदार जी 3 को लेकर इंडिया में बढ़ते विवाद को देखते हुए दिलजीत दोसांझ ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में ये क्लियर किया था कि उनकी मूवी की शूटिंग फरवरी में ही हो चुकी थी, जब देश का माहौल बिल्कुल ठीक था।
इसके साथ ही इस फिल्म को ओवरसीज रिलीज करने का फैसला निर्माताओं का था उनका नहीं। सरदारजी 3 को 27 जून को ओवरसीज रिलीज किया गया था।
यह भी पढ़ें: Diljit Dosanjh के हाथ से निकली Border 2? ये पंजाबी एक्टर कर सकता है रिप्लेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।