Sardaar Ji 3: विवादों के बीच पाकिस्तान में हिट हुई 'सरदार जी 3'! दिलजीत दोसांझ का रिएक्शन करेगा हैरान
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 पाकिस्तान में रिलीज होने के बाद खूब चर्चा में है। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग को लेकर भारत में विवाद हुआ जिसके चलते फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई थी। लेकिन पाकिस्तान में फिल्म को अच्छी सफलता मिल रही है। दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ा एक पोस्ट भी शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही इस पर विवाद खड़ा हुआ। दरअसल, फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग पर सवाल खड़े किए गए। भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के बीच दिलजीत की फिल्म में हानिया का नजर आना लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया। इतना ही नहीं, भारत में फिल्म की रिलीज पर रोक भी लग गई। हालांकि, सरदार जी 3 को पड़ोसी देश पाकिस्तान में रिलीज किया गया।
दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने फिल्म को मिल रही आलोचनाओं पर चुप्पी साधे रखी। लेकिन अब उन्होंने पाकिस्तान में मूवी के रिलीज होने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट की। इसे देखने के अंदाजा लग गया है कि सीमाओं के पार भी दिलजी दोसांझ की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है, क्योंकि फिल्म को पाकिस्तान में सफलता मिल रही है। अब सिंगर और एक्टर दिलजीत का हालिया पोस्ट चर्चा में आ गया है।
पाकिस्तान में कब रिलीज हुई सरदार जी 3?
दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा और हानिया आमिर स्टारर फिल्म सरदार जी 3 की रिलीज पर भारत में प्रतिबंध लगाया गया। इसके बाद मूवी को 27 जून को पाकिस्ता के सिनेमाघरों में उतारा गया और फिल्म को सफलता भी मिली।
Photo Credit- IMDb
ये भी पढ़ें- Border 2 से Diljit Dosanjh की एग्जिट पर रुपाली गांगुली ने दिया रिएक्शन, कहा- 'फिल्म में ऐसे एक्टर को देखना...'
फिल्म के लीड एक्टर दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर यूनिवर्सल सिनेमा का एक पोस्ट शेयर किया। इसमें दिखाया गया कि कैसे सरदार जी 3 को दर्शकों से बेशुमार प्यार मिल रहा है। वीडियो में सिनेमाघरों के अंदर का सीन दिखाया गया है, जिसमें पर्दे पर हानिया और दिलजीत नजर आ रहे हैं। इसके साथ नोट के तौर पर लिखा हुआ है कि 'अल्ट्रा स्क्रीन पर 12 शो। देश में सबसे बड़ा। सरदार जी 3 के लिए दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया। आइए और देखिए!'
दिलजीत दोसांझ की फिल्म पर विवाद की वजह
दिलजीत दोसांझ की सरदार जी एक हिट फ्रेंचाइजी है। इसके तीसरे पार्ट में हानिया आमिर के स्क्रीन पर नजर आने की वजह से पूरा विवाद खड़ा हुआ। हाल ही में फिल्म को वर्ल्डवाइड रिलीज किया गया। 22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के ज्यादातर कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट को भारत में बैन कर दिया गया था।
Photo Credit- IMDb
इतना ही नहीं, कुछ फिल्म मेकर्स ने पाकिस्तानी कलाकारों को के साथ काम ना करने का फैसला भी लिया था। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच दिलजीत का हानिया के साथ फिल्म करना लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।