Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Terror Attack के बाद सिंगर Arijit Singh ने कैंसिल किया अपना कॉन्सर्ट, दर्शकों को लौटाया गया पैसा

    Updated: Fri, 25 Apr 2025 12:16 PM (IST)

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है। पहलगाम में घूमने गए टूरिस्ट्स की आतंकवादियों ने बेरहमी से हत्या कर दी। सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर इस हमले पर दुख जता रहे हैं। इस बीच जाने-माने सिंगर अरिजित सिंह (Arijit Singh) ने अपना कॉन्सर्ट कैंसिल कर दिया है। उनके शो की टिकट्स भी बुक हो गई थीं लेकिन अब उनका शो कैंसिल हो गया है।

    Hero Image
    अरिजित सिंह का कॉन्सर्ट हुआ कैंसिल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। किसे पता था भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाने वाला हरा-भरा पहलगाम खून से रंग जाएंगा। 22 अप्रैल 2025 को दिन-दहाड़े घूमने आए टूरिस्ट्स पर आतंकवादियों ने गोलियां बरसाईं। बेरहमी से उनकी हत्या की। इस हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दीं। इस हमले ने पूरे देश के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को भी झकझोर कर रख दिया है। शाह रुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण समेत कई सेलिब्रिटीज ने आतंकी हमले की निंदा की और आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। इस बीच एक सिंगर ने इस हमले के बाद अपना शो ही कैंसिल कर दिया है।

    कैंसिल हुआ अरिजित सिंह का शो

    यह सिंगर हैं अरिजित सिंह (Arijit Singh)। 27 अप्रैल को चेन्नई में अरिजित सिंह का कॉन्सर्ट होने वाला था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद इसे कैंसिल कर दिया गया। गुरुवार को सिंगर ने रीशेयर किए गए पोस्ट के दरिए इसकी घोषणा की। उन्होंने पोस्ट में लिखा, "हाल की दुखद घटनाओं के मद्देनजर आयोजकों और कलाकारों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि इस रविवार 27 अप्रैल को चेन्नई में होने वाले आगामी शो को रद्द कर दिया जाए।"

    यह भी पढ़ें- 'मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से...', Hina Khan ने पहलगाम हमले पर क्यों मांगी माफी? कहा- कोई राजनीति नहीं'

    Arijit singh

    टिकट होल्डर्स को लौटाए गए पैसे

    इसी के साथ बताया गया है कि अरिजित सिंह के कॉन्सर्ट में आने वाले सभी दर्शकों के टिकट के पैसे वापस कर दिए जाएंगे। इसे बारे में कहा, "सभी टिकट होल्डर्स को पूरा पैसा वापस मिलेगा और अमाउंट ऑटोमैटिकली आपके ओरिजिनल पेमेंट मोड में वापस कर दी जाएगी। किसी भी सवाल के लिए events@district.in पर लिखें। आपकी समझदारी के लिए धन्यवाद।" बता दें कि अरिजित सिंह ने अभी तक पहलगाम हमले को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है। 

    View this post on Instagram

    A post shared by Martin Garrix (@martingarrix)

    हमले के पीछे कौन जिम्मेदार?

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले में करीब 26 टूरिस्ट्स की जान चली गई है जिसमें से एक लोकल भी है जो आतंकवादियों से टूरिस्ट्स की जान बचाने की कोशिश कर रहा था। मिड-डे के मुताबिक, आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। टीआरएफ पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का एक हिस्सा है। 

    यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने आतंकी हमले पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'यह कायरता की निशानी'