Pahalgam Attack: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने आतंकी हमले पर तोड़ी चुप्पी, कहा- 'यह कायरता की निशानी'
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते पाकिस्तान और भारत के बीच टेंशन और बढ़ गई है। भारतीय सितारे आतंकी हमले की निंदा कर रहे हैं। यही नहीं पाकिस्तानी सितारे भी इस आंतकी हमले पर रिएक्शन दे रहे हैं। शाह रुख खान के साथ फिल्म रईस में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan ने भी पोस्ट शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आम जनता से लेकर फिल्मी सितारे भी अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। पाकिस्तानी सेलेब्स भी खुलकर इस घटना पर दुख जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में, अबीर गुलाल एक्टर फवाद खान (Fawad Khan) ने आतंकी हमले पर रिएक्शन दिया था और अब माहिरा खान (Mahira Khan) ने एक पोस्ट शेयर किया है।
पहलगाम में हुए आतंकी (Pahalgam Attack) हमले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान और भारत के बीच दूरियां बढ़ गई हैं। दोनों देशों के बीच टेंशन चल रही है, इस बीच पाकिस्तानी सेलेब्स आतंकी हमले की निंदा कर रहे हैं। माहिरा भी उन्हीं में से एक हैं। माहिरा खान ने एक लेटेस्ट पोस्ट के जरिए पीड़ित के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और इस तरह की हिंसा को कायरता बताई है।
आतंकी हमले पर बोलीं माहिरा
माहिरा खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहलगाम टेरर अटैक (Pahalgam Terror Attack) को लेकर अपने पोस्ट में कहा, "दुनिया में कहीं भी, किसी भी शेप या फॉर्म में, हिंसा सिर्फ एक कायरता की निशानी है। पहलगाम में हुए हमले से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं।"
यह भी पढ़ें- भारत में नहीं रिलीज होगी Abir Gulaal! पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan की कमबैक फिल्म पर गिरी गाज
मालूम हो कि माहिरा खान शाह रुख खान के साथ बॉलीवुड फिल्म रईस में काम कर चुकी हैं। इसके बाद उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी सितारों को फिल्म इंडस्ट्री में बैन कर दिया गया था।
फवाद खान ने हमले पर क्या कहा?
फवाद खान ने भी आतंकवादी हमले पर दुख जताते हुए एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "पहलगाम में हुए हमले की खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करते हैं।"
मालूम हो कि फवाद खान 9 साल बाद बॉलीवुड फिल्मों के साथ कमबैक करने वाले थे। वाणी कपूर के साथ उनकी फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulaal) सिनेमाघरों में 9 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज की संभावनाएं कम लग रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।