Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir Kapoor के साथ विवादित वायरल फोटो पर Mahira Khan ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं रोजाना रोती थी'

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 03:26 PM (IST)

    Mahira Khan पाकिस्तान की दिग्गज अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उनकी फैन-फॉलोइंग भारत में भी कम नहीं है। यहां तक कि एक्ट्रेस ने शाह रुख खान के साथ फिल्म रईस में भी काम किया था। मगर बॉलीवुड में करियर चमकने से पहले ही वह भारत में बैन हो गईं। हालांकि एक्ट्रेस रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ एक वायरल फोटो को अपने बैन होने का कारण मानती हैं।

    Hero Image
    रणबीर कपूर के साथ वायरल फोटो पर बोलीं माहिरा खान। फोटो क्रेडिट- एक्स

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2017 में जब पाकिस्तान की सुंदरी बाला माहिरा खान (Mahira Khan) अपने करियर में एक कदम आगे बढ़ाते हुए शाह रुख खान के साथ फिल्म रईस से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही थीं, तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसने उन्हें विवादों में डाल दिया। इसी साल माहिरा की एक फोटो इंटरनेट पर छा गई जिसमें वह अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ सिगरेट पीती हुई नजर आई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2016 में उरी हमले के बाद पाकिस्तानी स्टार्स के लिए बॉलीवुड के दरवाजे बंद हो गए थे। शाह रुख के साथ माहिरा खान की फिल्म भी फ्लॉप हो गई थी और ऊपर से रणबीर के साथ विवादित फोटो ने उन्हें इस कदर तोड़ दिया था कि उन्हें लग रहा था कि उनका करियर अब खत्म हो गया है। एक हालिया इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने मुश्किल समय को याद किया है।

    मुश्किल समय पर बोलीं माहिरा खान

    बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ बातचीत में माहिरा खान ने कहा, "यह एक पागलपन भरा सफर रहा है। मेरे दर्शकों ने मेरे साथ इस सफर में हिस्सा लिया है। तलाक, एक बच्चा होना और इस सफर में मेरे साथ मेरा बच्चा होना, इतने लंबे समय तक अकेले रहना, वो तस्वीरें सामने आना, किसी दूसरे देश में कहीं और प्रतिबंध लगना... यह सब पागलपन से भरा था। वो मुश्किल समय था और कमाल का समय था लेकिन ऐसे पल भी आए जो और भी मुश्किल थे लेकिन मैंने उन्हें साझा नहीं करने का फैसला किया।"

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की 'सासू मां' के चलते Mahira Khan को मिली थी 'रईस', एक्ट्रेस ने किया खुलासा

    Mahira Khan

    Mahira Khan- X

    करियर खत्म होने का था डर

    माहिरा खान ने रणबीर कपूर के साथ वायरल फोटो के बाद की परिस्थितियों पर बात की जिसके चलते वह रोती रहती थीं। एक्ट्रेस ने कहा, "जब तस्वीरें सामने आईं, तो बीबीसी में 'द लिटिल व्हाइट ड्रेस' नाम का एक आर्टिकल छपा था और मैं उस समय उस आर्टिकल की चमक को समझ नहीं पाई थी। मुझे याद है कि मैंने इसे पढ़ा और सोचा, 'क्या मेरा करियर खत्म हो गया है?' उस आर्टिकल में लिखा था कि 'यहां एक महिला है जिसने ऐसी सफलता हासिल की है जो पाकिस्तान में किसी ने नहीं हासिल की है, सभी विज्ञापन और बाकी सब खत्म हो गया है। अब उनका क्या होगा?' मैंने इसे पढ़ा और मैं सोचने लगी 'अरे वाह।'

    Mahira Khan Ranbir Kapoor

    Mahira Khan and Ranbir Kapoor - X

    दिन भर रोती रहती थीं एक्ट्रेस

    माहिरा खान ने आगे कहा, "लेकिन मैंने खुद से कहा, 'क्या तुम पागल हो? यह खत्म होने वाला है,' शायद यह 14 वर्षीय माहिरा ने मुझे बताया था। लेकिन मैं झूठ नहीं बोलूंगी कि वह समय बहुत कठिन था। मैं बिस्तर से बाहर नहीं निकलती थी, मैं रोजाना रोती थी, इसने मेरी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को प्रभावित किया। मेरी पर्सनल लाइफ में बहुत कुछ हुआ।" मालूम हो कि न्यूयॉर्क से माहिरा और रणबीर की फोटो वायरल होने के बाद दोनों के रिलेशनशिप में होने के भी कयास लगने लगे थे।

    यह भी पढ़ें- Mahira Khan ने दूसरी प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी, मां बनने की अफवाह उड़ाने वालों को दिया करारा जवाब