Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाखों लोगों के सामने Arijit Singh ने पाकिस्तानी अभिनेत्री Mahira Khan से मांगी माफी, जानें क्या है मामला

    अरिजीत सिंह (Arijit Singh) की फैन फॉलोइंग न सिर्फ भारत में है बल्कि विदेशो में भी है। पाकिस्तानी सेलेब्स भी उनके गाने सुनते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान हाल ही में अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में शामिल हुई थी। इस दौरान उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

    By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Sun, 28 Apr 2024 08:26 PM (IST)
    Hero Image
    Arijit Singh And Mahira Khan (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अरिजीत सिंह  (Arijit Singh) की दीवानगी आज न सिर्फ देश में लोगों के सिर  चढ़कर बोल रही है, विदेशों में भी सिंगर के फैंस है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी अरिजीत सिंह के बड़े-बड़े फैंस हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेलेब्स भी उनके गाने सुनते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान, अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट में शामिल हुई।

    यह भी पढ़ें- Bollywood Playback Singing: बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिंग का इतिहास गहरा, जानिए कब और कैसे हुई शुरुआत?

    अरिजीत के कॉन्सर्ट में शामिल हुईं माहिरा

    अरिजीत सिंह  (Arijit Singh) का हाल ही में दुबई में कॉन्सर्ट हुआ, जिसका हिस्सा आम जनता से लेकर पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) भी बनीं। इस दौरान सिंगर ने उनकी फिल्म रईस का गाना 'जालिमा' गाकर खूब रंग जमाया।

    मुझे माफ कीजिए- अरिजीत सिंह  

    सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अरिजीत सिंह को दर्शकों के सामने माहिरा खान का परिचय कराते हैं। वह कहते हैं,  'आप लोग हैरान हो रहे होंगे, क्या मैं खुलासा कर दूं। क्या हम वहां कैमरा लगा सकते हैं? मैं इस शख्स को पहचानने की कोशिश कर रहा था, तभी याद आया कि मैंने उनके लिए गाना गाया है। 'देवियो और सज्जनों माहिरा खान (Mahira Khan)  मेरे ठीक सामने बैठी हैं। इस बारे में सोचें कि मैं उनका गाना जालिमा गा रहा था और यह उनका गाना है और वह गा रही थीं और खड़ी थीं और मैं उन्हें पहचान नहीं सका। मुझे माफ कीजिए। मैम आपका आभार और बहुत बहुत धन्यवाद।'

    शरमा गईं माहिरा खान

    जैसे ही कैमरा माहिरा की तरफ जाता है एक्ट्रेस काफी नर्वस दिखाई देती हैं और उनके चेहरे में प्यारी सी स्माइल भी नजर आ रही है। बता दें, उन्होंने दर्शकों की ओर हाथ भी हिलाया। माहिरा इस मौके पर ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।  

    अरिजीत सिंह के गाने

    हाल ही में सिंगर अपना 37वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। अरिजीत की पहचान हिंदी गानों के अलावा बंगाली, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में भी है।  उनके हिंदी गाने तो हिट होते ही रहते हैं, लेकिन इस बार तेलुगु गाने ने सनसनी फैला दी है,  जिसका नाम 'अनुवानुवु' है। यह गाना अब दुनियाभर में मशहूर हो चुका है। म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पोटिफाई के मुताबिक, यह गाना 'वायरल 50 ग्लोबल' की सूची में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है।

    यह भी पढ़ें- Arijit Singh Birthday: सिंगिंग रियलिटी शो से कर दिए गए थे बाहर, फिर यूं अरिजीत सिंह बने संगीत की दुनिया के बादशाह