'मैंने एक इंटरव्यू दिया था...' Fawad Khan को सपोर्ट करना Dia Mirza को पड़ा भारी, अब देनी पड़ी सफाई
जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम हमले के बाद से पूरा देश आक्रोश में है। इस हमले पर सेलेब्स ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया है। इसी बीच पाकिस्तानी एक्टर को सोशल मीडिया पर भारत में बैन करने की मांग की जा रही है। कई लोग पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल पर रोक लगाने की बात कर रहे।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulal) के जरिए बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे। हालांकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद फिल्म मुश्किलों में घिर गई है। अब इसकी रिलीज डेट पर भी तलवार लटक रही है। फिलहाल सूचना प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है।
दीया मिर्जा ने दी सफाई
इस बीच, न्यूज18 को दिया दीया मिर्जा का एक इंटरव्यू काफी ज्यादा वायरल हो रहा था जिसमें वो फवाद खान के कमबैक का समर्थन करते हुए नजर आ रही थीं। अब एक्ट्रेस ने इस मामले पर सफाई दी है और बताया कि ये बयान उन्होंने पहलगाम हमले से पहले दिया था।
यह भी पढ़ें: भारत में नहीं रिलीज होगी Abir Gulaal! पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan की कमबैक फिल्म पर गिरी गाज
इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट
दीया ने इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर स्पष्ट किया कि फवाद के समर्थन में उनका बयान आतंकी हमले से काफी पहले दिया गया था। उन्होंने लिखा, "मीडिया के सदस्यों से अनुरोध है कि तथ्यों को गलत तरीके से पेश करना बंद करें। मैंने 10 अप्रैल को अपनी एक फिल्म के लिए एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें मैंने एक कोट दिया था, जो इस भयानक आतंकी हमले से काफी पहले का है। मेरे कोट को अभी सर्कुलेट करना बंद करें, हफ्तों बाद और वो भी बिना किसी कंटेक्स्ट के। यह अनैतिक और बेहद अपमानजनक है।"
कला और नफरत को साथ जोड़ना गलत
दरअसल, दीया मिर्जा ने अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में फवाद की वापसी का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था, “कला और नफरत को एक साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। यह एक राजनीतिक सवाल है। मेरा हमेशा से मानना रहा है कि कला हमेशा शांति और सद्भाव का माध्यम रही है और होनी भी चाहिए। हमें कभी भी कला और खेल को नफरत के साथ उलझने या मिश्रित होने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। यह अच्छी बात है कि फवाद फिल्म में वापस आ गए हैं। आप जानते हैं कि हम जल्द ही इसे देखेंगे। मुझे उम्मीद है कि इससे अन्य सहयोगों के लिए ऐसे कई और अवसर मिलेंगे।"
पहलगाम में टूरिस्टों पर हुआ था हमला
22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हुए एक क्रूर आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। इस हमले में 26 नागरिक मारे गए और कई अन्य घायल हो गए थे। इसके तुरंत बाद, फवाद की फिल्म अबीर गुलाल पर रोक लगाने की मांग उठने लगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।