Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oscars 2026: ऑस्कर में ईशान-जाह्नवी की होमबाउंड की ऑफिशियल एंट्री, Cannes में बजी थीं 9 मिनट तक तालियां

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 07:20 PM (IST)

    Oscars 2025 निर्देशक नीरज घायवान की होमबाउंड को ऑस्कर 2026 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। फिल्म में ईशान खट्टर जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवा लीड रोल में हैं। कोलकाता में चयन समिति के अध्यक्ष एन चंद्रा ने कहा कि अलग-अलग भाषाओं की कुल 24 फिल्में ऑस्कर में देश का प्रतिनिधित्व करने की दौड़ में थीं।

    Hero Image
    कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ फिल्म का प्रीमियर

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर साल ऑस्कर्स के लिए भारत की ओर से कौन सी फिल्म जाएगी इस बात का इंतजार मूवी लवर्स और इंडस्ट्री के लोगों को रहता है। अब इस बार ऑस्कर 2026 में जाने वाली फिल्म का अनाउंसमेंट हो गया है। निर्देशक नीरज घायवान की फिल्म 'होमबाउंड' को ऑस्कर 2026 के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्स में नौ मिनट तक बजी फिल्म के लिए तालियां

    ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर स्टारर 'होमबाउंड'को मई में कान्स फेस्टिवल में दिखाया गया है और इसे दुनियाभर में तारीफ मिली थी। इसका प्रीमियर अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में हुआ जहां इसके लिए नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई गईं।

     फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- Cannes Film Festival 2025 में भारतीय सिनेमा की धाक; Homebound, 'तन्वी द ग्रेट' समेत इन फिल्मों की होगी गूंज

    हाल ही में आयोजित टीआईएफएफ (टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल) 2025 में इसे इंटरनेशनल पीपल्स चॉइस अवार्ड में दूसरे रनर-अप का खिताब मिला और वहां भी इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिला। धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित यह फिल्म द न्यू यॉर्क टाइम्स के टेकिंग अमृत होम नामक आर्टिकल पर आधारित है। यह भारत में जाति और धार्मिक असमानताओं को दर्शाती है और दिखाती है कि कैसे दो दोस्त अपने जीवन को संवारने की कोशिश करते हुए इनसे लड़ते हैं। क्लाइमेक्स में लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के पलायन को भी दर्शाया गया है।

    टोरंटो में मिला स्टैंडिंग ओवेशन

    'होमबाउंड' को टोरंटो में भी स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। टीम ने सोशल मीडिया पर इस पल का जश्न मनाया और सभी को इस जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद दिया। अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा के साथ फिल्म के को-प्रोड्यूसर करण जौहर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इस पोस्ट को रीशेयर किया और फिल्म के अंतर्राष्ट्रीय सफर पर गर्व जताया।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    क्या है फिल्म की कहानी ?

    'होमबाउंड' का 2 मिनट 52 सेकंड का ट्रेलर विशाल जेठवा और ईशान खट्टर (चंदन कुमार और मोहम्मद शोएब अली) के साथ शुरू होता है, जो पुलिस भर्ती हेल्पलाइन पर पहुंचते हैं। ये दोनों जिगरी दोस्त राज्य पुलिस बल में शामिल होने का सपना देखते हैं और आखिरकार उनकी मुलाकात जाह्नवी कपूर के किरदार से होती है, जो उनकी तरह ही सामाजिक असमानता की बाधाओं से मुक्त होने के लिए संघर्ष कर रही है।

    विशाल और ईशान के किरदार जहां बड़े सपने देखने की हिम्मत रखते हैं, वहीं समाज उन्हें लगातार रोकने की कोशिश करता है। फिर भी उनका रिश्ता उनकी ताकत बन जाता है, उन्हें आगे बढ़ने का साहस देता है। ट्रेलर दिल को छूने वाला है।

    यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor और ईशान खट्टर की होमबाउंड ने कांस फिल्म फेस्टिवल में मचाई धूम, Mission Impossible 8 को छोड़ा पीछे