क्रिस्टोफर नोलन से जब दूसरे शॉट के लिए कहा जाता तो मिलता था ये जवाब, Oppenheimer के एक्टर्स ने साझा किया अनुभव
Oppenheimer क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर रिलीज के लिए तैयार है। नोलन की फिल्मों को अक्सर जटिल माना जाता है। मगर पर्दे की व जटिलता फिल्म के सेट पर कहीं नजर नहीं आती। ओपेनहाइमर के कलाकार मैट डेमन और एमिली ब्लंट ने बताया कि सेट का माहौल कैसा होता है। फिल्म में किलियन मर्फी टाइटल रोल में हैं जो अमेरिकी परमाणु बम के जनक फिजिसिस्ट ओपेनहाइमर का है।
नई दिल्ली, जेएनएन। डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' रिलीज से पहले ही खूब सुर्खियों में है। हाल ही में एक्टर किलियन मर्फी ने नोलन की फिल्म में लीड करैक्टर मिलने की कहानी बताई थी। अब बाकी एक्टर्स ने भी नोलन और मर्फी के साथ काम करने का अनुभव साझा किया है।
पीवीआर आइनॉक्स को दिए इंटरव्यू में मैट डेमन और एमिली ब्लंट ने बताया कि वे नोलन से शूटिंग के दौरान हर रोज कुछ ना कुछ सीखते थे।
नोलन के साथ फिर काम करना चाहूंगा- मैट डेमन
फिल्म ओपनहाइमर में लेफ्टिनेंट जनरल लेसली ग्रोव्स का अहम किरदार निभा रहे एक्टर मैट डेमन ने नोलन के डायरेक्शन स्किल्स की तारीफ की। डेमन ने कहा-
नोलन आपके किरदार के बारे सबकुछ बताते हैं। जब आप सीन करने जाएंगे तो आपके पास इतनी जानकारी होगी कि आपको किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है। नोलन फिल्म को अच्छे से फिल्माना जानते हैं। जब आप उन्हें दूसरा शॉट लेने के लिए कहते हैं तो वो बिना आनाकानी के कहते हैं 'हां, क्यों नहीं।'
उनकी हर फिल्म में एक्टर्स की एक्टिंग इसलिए अच्छी होती है, क्योंकि नोलन खुद सारी चीजों को समझते हैं। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे नोलन के साथ काम करने का मौका मिला। उनकी फिल्म के हर डिपार्टमेंट का काम अव्वल दर्जे का होता है। यदि मुझे मौका मिला तो मैं फिर से क्रिस्टोफर नोलन के साथ काम करने की इच्छा रखता हूं।
नोलन की फिल्म के सेट पर भागमभाग नहीं होती- एमिली
एमिली ब्लंट, किलियन मर्फी यानी ओपेनहाइमर की पत्नी के किरदार में हैं। जब उनके शूटिंग अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-
आप बहुत कुछ सीखते हैं। ऐसी बातों को आत्मसात करते हैं, जो वैसे कभी नहीं करते। मैं हर फिल्म के सेट पर कुछ ना कुछ नया सीखती हूं, लेकिन जब आप क्रिस नोलन की फिल्म के सेट पर होते हैं तो कुछ बदल जाता है। कोई भागमभाग नहीं होती। क्रिस नोलन की फिल्म में होना एक बेहतरीन अनुभव होता है। यह कभी भूल नहीं पाऊंगी। मैं बस फिर उनके साथ काम करना चाहती हूं।
21 जुलाई को आ रही है 'ओपेनहाइमर'
'ओपेनहाइमर' 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी महान वैज्ञानिक जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की लाइफ पर बेस्ड है। ओपेनहाइमर ने ही परमाणु बम (न्यूक्लियर बम) का आविष्कार किया था। फिल्म में उनके पेशे के अलावा उनकी निजी जिंदगी पर भी फोकस किया गया है।
नोलन की इस फिल्म में किलियन मर्फी, रॉबर्ट डाउनी जूनियर, मैट डेमन, फ्लोरेंस पुघ और एमिली ब्लंट अहम भूमिकाओं में हैं। बता दें कि इससे पहले नोलन ऑस्कर विनिंग फिल्में भी बना चुके हैं। इंटरस्टेलर, द डार्क नाईट, द प्रेस्टीज, इंसेप्शन और मोमेंटो जैसी फिल्मों को नोलन के शानदार कामों में गिना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।