Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Oppenheimer Advance Booking: क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म फिर लाएगी सैलाब, 'बार्बी' ने भी की तगड़ी एडवांस बुकिंग

    Christopher Nolan Film Oppenheimer Advance Booking क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर का बज बना हुआ है। दर्शक फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से ओपेनहाइमर की एडवांस बुकिंग चल रही है। फिल्म को रिलीज होने में अभी समय है लेकिन फिल्म लाखों टिकट बेच चुकी है और ये सेल सिर्फ ओपनिंग डे के लिए हुई है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Wed, 19 Jul 2023 04:49 PM (IST)
    Hero Image
    Christopher Nolan Film Oppenheimer Advance Booking, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Christopher Nolan Film Oppenheimer Advance Booking: हॉलीवुड के जीनियस डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म की कहानी और दूसरे विश्व युद्ध से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स लोगों का क्रेज बढ़ा रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओपेनहाइमर अपने ट्रेलर रिलीज से लोगों का ध्यान खींच रही है। फिल्म में परमाणु बम बनाने के इतिहास को दिखाया गया है, जब दुनिया के सबसे तेज वैज्ञानिकों ने न्यूक्लियर हथियार बनाने का फैसला किया।

    एडवांस बुकिंग में बेचे लाखों टिकट

    ओपेनहाइमर का बज इतना ज्यादा है कि फिल्म ने सिर्फ भारत में चल रही एडवांस बुकिंग में ही लाखों टिकट बेच लिए है। ओपेनहाइमर चंद घंटों बाद 21 अप्रैल के दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

    किन नेशनल चेन में होगी रिलीज ?

    ओपेनहाइमर भारत में चार नेशनल चेन में रिलीज की जाएगी। इनमें, पीवीआर, आईमैक्स, आईनॉक्स और सिनेपॉलिस शामिल है। भारत में ओपेनहाइमर ने एडवांस बुकिंग में अब तक 3 लाख से ज्यादा टिकट बेच लिए है।

    कैसी है एडवांस बुकिंग की हालत ?

    ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, 18 जुलाई तक बुक माय शो पर ओपेनहाइमर के 3 लाख टिकट बिक चुके है। इनसे सबसे ज्यादा 42 % टिकट आईमैक्स ने बेचे है। ओपेनहाइमर की सबसे महंगी टिकट की कीमत 2450 रुपये है, जो सारी बिक चुकी है। इसके बाद कई जगहों पर टिकट की कीमत 1800 रुपये भी रखी गई है और ये भी लगभग सारी बिक चुकी है। फिल्म के टिकट के दाम अलग-अलग शहरों में अलग- अलग है।

    छप्परफाड़ होगी ओपनिंग

    ओपेनहाइमर को लेकर देशभर में सामने आए ये आंकड़े सिर्फ ओपनिंग डे के लिए है। क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म पर सभी ट्रेड एनालिस्ट की नजरे टिकी हुई है। ओपेनहाइमर के लिए बिग चुकी टिकट के अनुसार, फिल्म पहले दिन भारत में 20 करोड़ के आस-पास ओपनिंग ले सकती है, नहीं तो 15 से 18 करोड़ के बीच बिजनेस कर ही लेगी।

    बार्बी की एडवांस बुकिंग 

    ओमेपहाइमर के साथ एक और हॉलीवुड फिल्म बार्बी भी रिलीज हो रही है और इस फिल्म का बज भी बना हुआ है। हाल ही में मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग-स्टारर बार्बी की एडवांस बुकिंग शुरू हुई। फिल्म ने अब तक भारत में तीन मल्टीपल चेन में 54,000 से ज्यादा टिकट बेचे चुकी है। 

    ओपेनहाइमर की दमदार स्टार कास्ट

    क्रिस्टोफर नोलन, इंटरस्टेलर, इन्सेप्शन, टेनेट, डनकर्क और द डार्क नाइट ट्रिलॉजी जैसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। अब उनकी अगली फिल्म ओपेनहाइमर है। स्टार कास्ट की बात करें तो ओपेनहाइमर में रॉबर्ट डाउनी जूनियर, किलियन मर्फी, एमिली ब्लंट, फ्लोरेंस पघ और मैट डेमन जैसे हॉलीवुड के मंझे हुए एक्टर्स शामिल है।