जब Aishwarya Rai पर हावी हो गई थी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, फिल्म से निकालने पर मजबूर हो गए थे डायरेक्टर
25 साल पहले एक फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उस फिल्म में उनके साथ सपोर्टिंग रोल में एक एक्ट्रेस को कास्ट किया गया था लेकिन वह ऐश्वर्या पर इतनी हावी हो गई थीं कि डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म से बाहर ही कर दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कई बार लीड सितारों के सामने सपोर्टिंग कलाकार इतने दमदार होते हैं कि मुख्य कलाकार का चार्म ही फीका पड़ जाता है। एक बार तो डायरेक्टर ही एक एक्ट्रेस को निकालने पर मजबूर हो गया है। इस फिल्म में मेन लीड थीं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai)। फिल्म में एक उम्दा अदाकारा थीं जो उनके साथ सपोर्टिंग रोल में थीं।
फिल्म की शूटिंग शुरू हुई, लेकिन देखते ही देखते वह ऐश्वर्या राय पर ही हावी होने लगीं। जब डायरेक्टर ने यह देखा तो वह उन्हें फिल्म से बाहर करने पर मजबूर हो गए। यही नहीं, उन्हें फिल्म से हटाने के बाद एक शानदार पार्टी भी होस्ट की।
यह फिल्म डायरेक्टर थे दिवंगत अभिनेता-फिल्ममेकर सतीश कौशिक (Satish Kaushik)। साल 2000 में सतीश ने हमारा दिल आपके पास है (Hamara Dil Aapke Paas Hai) बनाई थी। इस फिल्म में लीड रोल में ऐश्वर्या राय और अनिल कपूर (Anil Kapoor) थे औऱ सेकंड लीड में सोनाली बेंद्रे नजर आई थीं। फिल्म में एक और किरदार था बबली का जिसका रोल तन्नाज ईरानी (Tannaz Irani) ने निभाया था। वह फिल्म में ऐश्वर्या राय की बेस्ट फ्रेंड बनी थीं।
ऐश्वर्या पर भारी पड़ गई थीं सपोर्टिंग एक्ट्रेस
मगर क्या आपको पता है कि हमारा दिल आपके पास में बबली के रोल के लिए पहले तन्नाज ईरानी नहीं बल्कि मीता वशिष्ठ (Mita Vashisht) को कास्ट किया गया था। उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन फिर सतीश को लगा कि शायद यह रोल उनके लिए नहीं बना, क्योंकि जब-जब वह ऐश्वर्या के साथ शूटिंग करतीं तो वह एक्ट्रेस पर अपनी स्ट्रॉन्ग प्रेजेंस से हावी हो जाती थीं।
यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan का घर छोड़कर मां के साथ शिफ्ट हो गई हैं Aishwarya Rai? इस डायरेक्टर ने खोल दिया राज
Photo Credit - Facebook
मीता वशिष्ट को कर दिया था रिप्लेस
खुद सतीश कौशिक ने द कपिल शर्मा शो में रिवील किया था, "फिल्म में एक रोल के लिए कमाल और गजब की एक्ट्रेस मीता वशिष्ट को ऐश्वर्या राय की एक फ्रेंड के रोल के लिए उन्हें फाइनल किया था। वो सीन करते-करते मुझे लगा कि इस रोल के लिए ऐश्वर्या के सामने कोई प्यारी पर्सनैलिटी चाहिए थी, लेकिन उनकी बहुत स्ट्रॉन्ग प्रेजेंस थी। मैं मीता जी के पास गया और कहा कि आप न गलत कास्ट हो गई हो।"
Photo Credit - Facebook
फिल्म से हटाने के बाद रखी थी पार्टी
सतीश ने आगे कहा था, "मैंने उनको अपना रीजन बताया और उन्होंने कहा कि वह खुद भी यही महसूस कर रही थीं कि वह गलत कस्ट हो गई हैं। फिर हम दोनों ने लंच में बैठकर फैसला किया कि इस रोल में कौन होना चाहिए। तब हमने तन्नाज को कास्ट किया। फिर हमने मीता वशिष्ट के लिए एक लैविश पार्टी रखी।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।