अभिषेक के लिए Aishwarya Rai करने वाली थीं समझौता, पत्नी को पीटने वाले निर्माता संग चल रही थी फिल्म की बात?
ऐश्वर्या राय हिंदी सिनेमा की वह अदाकारा हैं जो अपने एथिक्स के साथ कभी भी समझौता नहीं करती हैं। वह फिल्मों का चुनाव भी बड़ी सोच समझकर करती हैं। हाल ही में प्रह्लाद कक्कड़ ने खुलासा किया कि एक बार ऐसा हुआ जब उन्होंने बेमन से अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के लिए किसी फिल्म को करने के लिए हां कहीं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जो कई लड़कियों के लिए प्रेरणा हैं। वह जिस तरह से अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल जिंदगी को हैंडल करती हैं, उसकी तारीफ करते हुए फैंस थकते नहीं हैं। पिछले काफी समय से जिस तरह से उनके और अभिषेक बच्चन के तलाक को लेकर कई अफवाहें उड़ीं, जिनका उन्होंने मुंह से नहीं, बल्कि एक्शन से जवाब दिया।
ऐश्वर्या राय की जिंदगी से जुड़े कई और पहलू हैं, जिसके बारे में हाल ही में एड गुरु प्रहलाद कक्कड़ ने खुलासा किया है। प्रहलाद कक्कड़ ने सलमान से जुड़ा किस्सा तो शेयर किया ही, लेकिन इसी के साथ उन्होंने बताया कि एक निर्माता की फिल्म में ऐश्वर्या राय ने काम करने से सख्त मना किया था, क्योंकि वह बहुत ही बेईमान थे।हालांकि, अभिषेक और अमिताभ बच्चन से उनके संबंध बहुत ही अच्छे थे। ऐश्वर्या ने अभिषेक के लिए समझौता किया या नहीं, इसका खुलासा हाल ही प्रहलाद कक्कड़ ने किया।
पत्नी को पीटने का लगा था निर्माता पर आरोप
दरअसल, एड गुरु प्रहलाद कक्कड़ ऐश्वर्या राय- अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म डायरेक्टर करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन कई कारणों से वह फिल्म नहीं बन सकी। उन्होंने हाल ही में विक्की लालवानी संग खास बातचीत में बताया कि वह निर्माता बहुत ही बेईमान था और ऐश्वर्या उनके साथ काम करने को लेकर घबराई हुईं थीं।
यह भी पढ़ें- 'शाम को आकर सुबह जाते...' ऐश्वर्या राय से अक्सर मिलने आते थे Salman Khan, सेट पर मौजूद एक करीबी ने खोले राज
प्रहलाद कक्कड़ ने कहा, "गौरांग दोशी बहुत ही बेईमान था। वह फिल्म को बनाने को लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं था। ऐश्वर्या को तो वह बिल्कुल भी पसंद नहीं था, क्योंकि उसकी हिंसक वाली इमेज थी। उस पर आरोप था कि वह पत्नी के साथ मारपीट करता है। वह इन सब चीजों को लेकर बहुत सीरियस थीं। अभिषेक को भी ये एहसास हो गया था कि यह शख्स फिल्म को आगे ले जाने के लिए सीरियस नहीं है। आखिरकार वह मूवी नहीं बन पाई"।
अमिताभ बच्चन ने प्रोड्यूसर संग किया था काम
प्रहलाद कक्कड़ ने आगे कहा, "अभिषेक और ऐश्वर्या उस फिल्म में साथ काम करने वाले थे और अमिताभ बच्चन मूवी में नैरेटर थे। उनकी पैसों को लेकर प्रोड्यूसर से बातचीत चल रही थी, क्योंकि वह उसे बहुत अच्छी तरह से जानते थे, उन्होंने आंखें फिल्म में साथ काम किया था। हालांकि, उस निर्माता को अचानक देश छोड़ना पड़ा, क्योंकि उसे पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। वहीं पर वह प्रोजेक्ट रुक गया, क्योंकि वह प्रोड्यूसर कभी वापस नहीं आया।
आपको बता दें कि गौरांग दोशी और प्रहलाद कक्कड़ की इस फिल्म का टाइटल 'हैप्पी एनिवर्सरी' था, जो 2016 में बनी थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या और अभिषेक के अलावा सनी देओल, जैकी श्रॉफ, अजय देवगन जैसे सितारे भी थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।