Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘दीवार में सिर मारता था', पड़ोसी ने बताया Aishwarya Rai के लिए किस कदर प्यार में पागल थे Salman Khan?

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 10:29 AM (IST)

    सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी किसी से नहीं छुपी है। हालांकि इस प्यार की कहानी का एंड भी भाईजान और पूर्व मिस वर्ल्ड दोनों के लिए ही काफी दर्द भरा था। हाल ही में ऐश्वर्या राय के पड़ोसी ने बताया कि भाईजान की हरकतों की वजह से ऐश्वर्या को कितनी मुश्किलें आई थीं। इतना ही नहीं इंडस्ट्री ने भी एक्ट्रेस को किनारा कर दिया था।

    Hero Image
    ऐश्वर्या के प्यार में जब सलमान खान ने मारा था दीवार पर सिर/ फोटो- X Account

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'बैटल ऑफ गलवान' एक्टर सलमान खान का नाम वैसे तो सोमी अली से लेकर कटरीना कैफ और संगीता बिजलानी कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा है, लेकिन ऐश्वर्या राय के साथ उनकी लव स्टोरी प्यार में सभी हद पार कर देने वाली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच करीबियां साल 1999 में 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर शुरू हुई थी, लेकिन अभिनेता का जल्द ही ये प्यार ऑब्सेशन में बदल गया। कभी ऐश्वर्या राय के पड़ोसी रहे डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ ने हाल ही में उस समय का किस्सा शेयर किया, जब अभिनेता का प्यार ऐश्वर्या के लिए उनका ऑब्सेशन बन गया था।

    ऐश्वर्या राय को मारते थे सलमान खान?

    बॉलीवुड के गलियारों से कई बार ऐसी उड़ती हुई खबरें आई हैं कि सलमान खान ऐश्वर्या राय से प्यार तो करते थे, लेकिन वह उन पर फिजिकली तौर पर अत्याचार भी करते थे। अब इन्हीं चीजों पर प्रहलाद कक्कड़ ने खुलकर बात की है। उन्होंने विक्की लालवानी से खास बातचीत करते हुए कहा, "वह उनके (Aishwarya Rai) के साथ बहुत ही फिजिकल होते थे और बहुत ही ऑबसेसिव थे। आप इस तरह के इंसान से कैसे डील कर पाएंगे?

    यह भी पढ़ें- शूटिंग पर पूरे दिन 'आंखों की गुस्ताखियां' करते थे Salman-ऐश्वर्या, ऑनस्क्रीन मां ने बताया अनसुना किस्सा

    उन्होंने सलमान के घर पर होने वाले ऐश्वर्या और उनके झगड़े के बारे में बात करते हुए आगे कहा, "मैं ये सब जानता हूं, क्योंकि मैं सेम बिल्डिंग में रहता था। वह फोयर में तमाशा करता था और कसकर सिर दीवार पर मारता था। उनका रिश्ता ऑफिशियली एंड होने से पहले ही खत्म हो चुका था। उनका रिश्ता खत्म होना, ऐश्वर्या के माता-पिता और पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी राहत की बात थी।

    Photo Credit- X Account

    ऐश्वर्या के सामने आए थे फिल्म इंडस्ट्री के असली रंग

    प्रहलाद कक्कड़ ने बताया कि सलमान खान से ब्रेकअप ने ऐश्वर्या की इमोशनल हेल्थ तो खराब की ही थी, लेकिन उनके करियर पर भी इसका असर पड़ा था। उन्होंने कहा, "वह ब्रेकअप से दुखी नहीं थीं, उन्हें इस बात से ज्यादा दुख पहुंचा था कि पूरी इंडस्ट्री ने उस समय पर सलमान खान का साइड लिया उनका नहीं। उनके साइड का सच किसी ने नहीं सुना। उनका इंडस्ट्री पर से भरोसा उठ गया था, क्योंकि उनके साथ नाइंसाफी हुई थी"।

    ऐश्वर्या राय का नाम इंडस्ट्री में सलमान खान के अलावा विवेक ओबेरॉय के साथ भी जुड़ा। हालांकि, उन्होंने कभी भी इसे ऑफिशियली स्वीकार नहीं किया। विवेक ओबेरॉय जब ऐश्वर्या राय को डेट कर रहे थे, तो उन्होंने उस दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस रखी थी, जहां उन्होंने बताया था कि सलमान खान ने उन्हें एक्ट्रेस से दूर रहने की धमकी दी और साथ ही उनके साथ गाली गलौच किया था।

    यह भी पढ़ें- 'मैं उन्हें दुखी नहीं देख सकता...' जब Salman Khan ने ऐश्वर्या राय की शादी को लेकर दिया था ये जवाब