Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं उन्हें दुखी नहीं देख सकता...' जब Salman Khan ने ऐश्वर्या राय की शादी को लेकर दिया था ये जवाब

    Updated: Fri, 15 Nov 2024 01:56 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय एक समय सलमान खान को डेट कर रही थीं। हालांकि दोनों का रिश्ता साल 2002 में खत्म हो गया था। इसके बाद ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली। वैसे तो सलमान या ऐश्वर्या में से किसी ने भी कभी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की लेकिन उनका एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पिछले काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के रिश्तों में अनबन की खबरें आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये कपल डिवोर्स ले रहा है। हालांकि इस मामले में कपल या परिवार की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। इस बीच सलमान खान का एक पुराना वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या की शादी पर बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने दोनों के रिश्ते पर की थी बात

    ऐश्वर्या राय एक समय कथित तौर पर सलमान खान के साथ रोमांटिक रिलेशन में थीं। ऐसा कहा जाता है कि ऐश्वर्या और सलमान ने 2002 में अपना रिश्ता खत्म कर लिया था। हालांकि दोनों ने कभी भी अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में खुलकर बात नहीं की। सलमान एक बार रजत शर्मा के शो आप की अदालत शो में आए थे जब उन्होंने अभिषेक के साथ ऐश्वर्या की शादी के बारे में खुलकर बात की थी।

    यह भी पढ़ें: Abhishek- Aishwarya के फैंस के लिए गुड न्यूज! डिवोर्स की खबरों के बीच साथ फिल्म लेकर आ रहे एक्टर?

    एक्टर ने दिया था हर सवाल का जवाब

    इस इंटरव्यू में सलमान खान से सवाल किया गया था कि ऐश्वर्या के साथ वो एब्यूसिव थे इस पर एक्टर ने कहा था, “उसके बारे में क्या कहूं सर। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि काश आपको पता होता। मैं एक चीज में विश्वास करता हूं कि आपकी प्राइवेट लाइफ आपकी होती है।"

    अब वो किसी की पत्नी है- सलमान खान

    वहीं ऐश्वर्या की शादी पर बात करते हुए सलमान ने कहा, “सबसे अच्छी बात चुप रहना है। इतने साल बीत गए हैं, तुम्हें पता है, वह किसी की पत्नी है, जिसकी शादी एक बड़े परिवार में हुई है। मैं बहुत खुश हूं कि उसने अभिषेक से शादी कर ली है। अभिषेक एक बहुत अच्छे इंसान हैं। यह सबसे अच्छी चीज है जो कोई भी एक्स-लवर चाहेगा। आप नहीं चाहते कि एक बार आपकी दोस्ती खत्म हो जाए, तो वह व्यक्ति आपके बिना दुखी रहे।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Jarp Media (@jarpmedia)

    अभिषेक और ऐश्वर्या के अलग होने की खबरें काफी लंबे समय से आ रही हैं। सबसे पहले इन्हें अनंत अंबानी की शादी में अलग-अलग स्पॉट किया गया था जिसके बाद से इस तरह की अफवाहों का जोर ज्यादा बढ़ गया।

    यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने निमरत कौर की तारीफ करते हुए उन्हें भेजा था हाथ से लिखा लेटर, घर भिजवाए थे फूल