Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिल्वर जुबली रही थी Salman Khan की 22 साल पुरानी ये फिल्म, 10 करोड़ के बजट में ढाई गुना कमाया था मुनाफा

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:36 PM (IST)

    Salman Khan हिंदी सिनेमा के वह अभिनेता हैं जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करने वाली फिल्में देना बखूबी जानते हैं। ऐसी ही एक धमाकेदार फिल्म 22 साल पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जो बॉलीवुड के इतिहास में सिल्वर जुबली बनी। आइए जानते हैं कि वह कौन मूवी थी।

    Hero Image
    सलमान खान का यादगार फिल्म (फोटो क्रेडिट- यूट्यूब)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Salman Khan बॉलीवुड के मेगा सुपरस्टार्स में से एक हैं। 90 के दशक से लेकर अब तक बतौर अभिनेता हिंदी सिनेमा में उनकी धाक जमी हुई है। सलमान ने अपने 37 साल एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक ऐसी ही फिल्म 22 पहले सलमान खान की कल्ट क्लासिक फिल्म को रिलीज किया गया था, जो सिल्वर जुबली साबित हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर भी उस मूवी ने ऐसी छाप छोड़ी कि 10 करोड़ के बजट में मेकर्स ने मोटा मुनाफा कमाया था। आइए जानते हैं कि यहां किस फिल्म के बारे में चर्चा हो रही है। 

    सलमान खान की सिल्वर जुबली फिल्म

    सलमान खान की जिस फिल्म के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, उसने भाईजान का करियर बचाया था। बात उस दौर की जब सलमान का करियर विवादों और संकट से जूझ रहा था। उस दौरान निर्देशक सतीश कौशिक की फिल्म तेरे नाम (Tere Naam) ने संजीवनी का काम किया।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    साल 2003 में तेरे नाम को रिलीज किया गया था और इस फिल्म का जादू फैंस के दिलों और दिमाग पर इस कदर चला कि 25 हफ्तों तक लगातार सिनेमाघरों में तेरे नाम के शोज चलते रहे। इस तरह से तेरे नाम एक सिल्वर जुबली फिल्म साबित हुई थी। फिल्म को लेकर प्रंशसकों में भयंकर क्रेज देखने को मिला था।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    खासतौर पर सलमान की हेयर स्टाइल का ट्रेंड फॉलो करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी थी। आज भी तेरे नाम को सलमान के सबसे बेहतरीन मूवीज के फेहरिस्त शामिल रखा जाता है। सल्लू भाई का राधे मोहन का किरदार हर मिलेनियल की पहली पसंद माना जाता है।

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    फिल्म की शानदार और इमोशनल लव स्टोरी हर किसी के दिल को छू गई थी। इसके अलावा मूवी की कास्ट भी काफी चर्चित रही। सलमान के अलावा तेरे नाम में भूमिका चावला, रवि किशन, सरफराज खान, इंद्रा कृष्णा और इंदू वर्मा जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाओं को अदा किया था। 

    बॉक्स ऑफिस पर तेरे नाम की धाक

    दरअसल तेरे नाम का बजट 10 करोड़ के आस-पास था। मगर फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 25 करोड़ रहा था और इस आधार पर तेरे नाम लागत से ढाई गुना अधिक मुनाफा कमाने में सफल रही थी। 

    यह भी पढ़ें- 'लांछन भी डाला है...' Salman Khan ने करियर डुबाने के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी, डायरेक्टर ने बुलाया था गुंडा

    यह भी पढ़ें- अब कैसी दिखती हैं Tere Naam की निर्जरा? 22 साल बाद एक्ट्रेस का लुक देख हो जाएंगे हैरान