'शाम को आकर सुबह जाते...' ऐश्वर्या राय से अक्सर मिलने आते थे Salman Khan, सेट पर मौजूद एक करीबी ने खोले राज
90 के दशक में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रोमांस की चर्चा थी। एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने बताया कि कैसे सलमान ऐश्वर्या से मिलने सेट पर आते थे। हिमानी ने ऐश्वर्या के साथ आ अब लौट चलें और हमारा दिल आपके पास है में काम किया। उन्होंने बताया कि सलमान अक्सर गुस्से में आ जाते थे और उन्हें शांत करना पड़ता था।

एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। 90s में सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के रोमांस की चर्चा जोरों पर थीं। आज भी जब इसके बारे में बात की जाती है तो फैंस के चेहरे खिल उठते हैं। अब दोनों के रोमांस के बारे में एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी ने कई अनजानी बातें बोली हैं।
ऐश्वर्या राय के साथ कई फिल्मों में किया काम
रेड एफएम के पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान हिमानी ने बताया कि वो ऐश्वर्या से पहली बार आ अब लौट चलें के सेट पर मिली थी। बाद में दोनों ने आ अब लौट चलें और हमारा दिल आपके पास है और उमराव जान के लिए भी काम किया।
यह भी पढ़ें- ऐश्वर्या राय बच्चन के फोटो, वीडियो और नाम के गलत इस्तेमाल पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक
सेट पर अक्सर मिलने आते थे सलमान
हिमानी ने कहा कि ऐश्वर्या ने तब बॉलीवुड में उतना काम नहीं किया था और हम एक-दूसरे के बहुत करीब थे। हिमानी ने हैदराबाद में शूट से उनका एक किस्सा शेयर किया। हिमानी ने बताया कि ऐश्वर्या के लिए सलमान अक्सर सेट पर आया करते थे। यह वह समय था जब वह और सलमान बहुत अच्छे दोस्त थे इसलिए सलमान हर रात आते थे और सुबह चले जाते थे।
लड़ाई के दौरान किया समझाने का काम
इसके अलावा हिमानी ने उन पलों की भी बात की जब सलमान अक्सर किसी ना किसी बात पर गुस्सा हो जाया करते थे और उन्हें मीडिएटर की तरह काम करना होता था। उन्होंने बताया, "मुझे याद है एक बार हम फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे थे। ऐश्वर्या अभिषेक के साथ रोहन सिप्पी की फिल्म की शूटिंग कर रही थीं और सलमान आए थे। वह मुझसे कह रहे थे, 'क्या है? इसको समझाओ। वहीदा रहमान को देखो। अपने आप को बहुत खूबसूरत समझती है।' मैं उनसे कहती थी कि शांत हो जाओ, चुप रहो।"
हिमानी ने की ऐश्वर्या की तारीफ
हिमानी ने कहा कि उनके बीच चीजें नहीं चल पाईं और इसका क्या कारण है इसके बारे में उन्हें भी पता है। इसके अलावा हिमानी ने ऐश्वर्या की खूबसूरती की भी तारीफ की और बताया कि वो एक बहुत अच्छी इंसान हैं।
ऐश्वर्या राय और सलमान खान का रोमांस 1990 के दशक के अंत में हम दिल दे चुके सनम के साथ शुरू हुआ था। जल्द ही दोनों की ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री मीडिया में चर्चा का विषय बन गई। हालांकि सलमान से ब्रेकअप करके ऐश्वर्या ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी कर ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।