ऐश्वर्या और अभिषेक के बाद करण जौहर ने खटखटाया दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा, क्यों आई ऐसी नौबत?
फिल्म निर्माता करण जौहर ने व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने अपनी छवि नाम और आवाज के अनधिकृत उपयोग को रोकने की मांग की है। जौहर ने वेबसाइटों और प्लेटफार्मों को उनके नाम और छवि वाले अवैध सामान बेचने से रोकने के लिए भी निर्देश देने का आग्रह किया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन व अभिनेता अभिषेक बच्चन के बाद अब फिल्म निर्माता और निर्माता करण जौहर ने व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा की मांग को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
करण जौहर ने अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा के अलावा कुछ वेबसाइटों और प्लेटफार्मों को उनके नाम और छवि वाले मग और टी-शर्ट सहित अवैध रूप से सामान न बेचने का निर्देश देने की भी मांग की है।
यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने नाम और छवि के अवैध इस्तेमाल पर लगाई रोक
जौहर ने कहा कि उनकी छवि, नाम और आवाज का अनधिकृत रूप किए जा रहे उपयोग पर रोक लगाई जाए। अदालत ने अभिषेक व ऐश्वर्या राय की याचिका पर अंतरिम आदेश पारित करते हुए उनके नाम, छवि व आवाज के अनधिकृत उपयोग पर रोक लगा दी थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।