OMG 2: फ्लॉप फिल्मों की वजह से घटी अक्षय की फीस? जानिए ओह माय गॉड 2 के लिए कितना किया चार्ज
OMG 2 अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म ओह माय गॉड 2 के टीजर ने फैंस की उत्सुकता को दोगुना कर दिया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार भोलेनाथ का रूप धारण करके पंकज त्रिपाठी के दुख हरते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में इन दोनों के अलावा यामी गौतम भी मुख्य भूमिका में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए अपनी फीस घटाई।

नई दिल्ली, जेएनएन। Oh My God 2: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार एक बार फिर से सिनेमाघरों में लौटने की पक्की तैयारी कर चुके हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओह माय गॉड-2' का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ था। पंकज त्रिपाठी स्टारर इस फिल्म के टीजर को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।
आपको बता दें कि OMG 2 अक्षय कुमार के करियर के लिए बहुत ही अहम फिल्म है, क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर चुकी हैं।
अब रिपोर्ट्स की मानें लगातार फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह से अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म की फीस काफी हद तक घटा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक फिल्म के लिए खिलाड़ी जितना चार्ज करते हैं, उसकी आधी फीस उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ओह माय गॉड के लिए ली है।
ओह माय गॉड 2 के लिए अक्षय ने ली कितनी फीस?
सुपरस्टार अक्षय कुमार इंडस्ट्री के उन अभिनेताओं की लिस्ट में शुमार हैं, जो एक फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार खिलाड़ी कुमार एक फिल्म के लिए लगभग 50 से 100 करोड़ तक की फीस लेते थे, लेकिन लगातार फ्लॉप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपनी फीस काफी घटा दी है।
न्यूज पोर्टल डीएनए में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार अक्षय कुमार ने ओह माय गॉड 2 के लिए लगभग 35 करोड़ तक फीस ली है। इसके अलावा पंकज त्रिपाठी ने फिल्म के लिए लगभग 5 करोड़ और यामी गौतम ने 2- 3 करोड़ रुपए की फीस ली है । आपको बता दें कि इससे पहले भी ये खबर आ चुकी है कि पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्म 'छोटे मियां बड़े मियां' के लिए अक्षय ने अपनी फीस काफी हद तक घटाई थी।
गदर 2 के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी 'ओह माय गॉड 2'
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' के टीजर ने फैंस की बेसब्री को दोगुना कर दिया था। फैंस ने तो इस फिल्म को पहले से ही ब्लॉकबस्टर घोषित कर दिया। अक्षय कुमार स्टारर ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अक्षय कुमार, आमिर खान के बाद इस बार बिग स्क्रीन पर 'गदर 2' के साथ सनी देओल से पंगा लेते हुए नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है। जो इस फिल्म से पहले डियर जस्सी और रोड टू संगम जैसी फिल्मों के लिए काम कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।