Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उन्हें नेपो किड्स कहना...', सोनाक्षी-श्रद्धा की तरह नहीं पूरा हुआ नुसरत भरूचा का सपना, 19 साल बाद भी तरसती रहीं

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 04:24 PM (IST)

    नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। हालांकि उन्हें स्टार किड्स की तरह ज्यादा ऑफर्स नहीं मिले। हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और श्रद्धा कपूर की तरह फिल्मों में खास अच्छे ऑफर न मिलने पर छोरी 2 एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है। जानिए उन्होंने क्या कहा है।

    Hero Image
    नुसरत भरूचा ने सोनाक्षी-श्रद्धा की तरह फिल्में न मिलने पर किया रिएक्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नुसरत भरूचा को मनोरंजन जगत में आए हुए 2 दशक से ज्यादा का वक्त हो गया। उन्होंने टीवी शो से अपना करियर शुरू किया और फिर जय संतोषी मां मूवी से बॉलीवुड में आईं। 'प्यार का पंचनामा' की चुलबुली नेहा हो या 'सोनू के टीटू की स्वीटी' की स्वार्थी स्वीटी, नुसरत ने हर किरदार में जान डाला। उन्होंने कई हिट फिल्में भी दीं, लेकिन फिर भी एक कसक दिल में हमेशा रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नुसरत भरूचा में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, लेकिन फिर भी उन्हें स्टार किड्स की तुलना में कम फिल्में ही मिल पाईं। एक हालिया इंटरव्यू में नुसरत ने बताया कि शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा और शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर जैसी अदाकाराओं के पास एडवांटेज थे, लेकिन उनके पास नहीं।

    सोनाक्षी-श्रद्धा से तुलना पर बोलीं नुसरत

    शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में नुसरत भरूचा ने बताया कि क्यों सोनाक्षी और श्रद्धा की तुलना में उनका ग्राफ ज्यादा नहीं बढ़ पाया। एक्ट्रेस ने कहा, "उनके पास एक फायदा है। वे इंडस्ट्री को जानते हैं, वे लोगों को जानते हैं। और अगर वे नहीं जानते तो उनके माता-पिता जानते हैं। तो वे उन जगहों पर पहुंच जाते हैं जहां मैं नहीं पहुंच सकती। वे उन दरवाजों पर दस्तक दे सकते हैं जिनका पता मुझे शायद पता भी न हो। अगर मैं किसी निर्देशक से मिलना चाहती हूं, तो मुझे उनका नंबर कौन देगा? मैं निर्देशक का पता कहां से पूछूं? यह एक बहुत ही प्रैक्टिकल प्रॉब्लम है लेकिन यह एक रियल है।"

    यह भी पढ़ें- 'तीसरी फिल्म में भी अनन्या पांडे को...' ड्रीम गर्ल 2 के डायरेक्टर ने बताया- क्यों नुसरत भरूचा को किया रिप्लेस?

    Nushrat Bharucha

    Photo Credit - Instagram

    प्यार का पंचनामा के बाद भी नहीं मिले अवसर

    प्यार का पंचनामा मूवी के लिए नुसरत भरूचा को खूब सराहना मिली थी, लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिले। उन्होंने कहा, "उस समय मैंने कबीर खान को काम के लिए मैसेज किया और उन्होंने जवाब दिया और मिलने के लिए राजी हो गए। निर्देशक का नंबर पाना या मीटिंग सेट करना बहुत मुश्किल है। यह उन लोगों के लिए बहुत कठिन रास्ता है जो इंडस्ट्री से नहीं हैं। मुझे उन्हें 'नेपो किड्स' कहना पसंद नहीं है क्योंकि उनके अपने संघर्ष हैं लेकिन हां उन्हें वो रास्ते मिल जाते हैं जो हमें नहीं मिलते। शायद यह मेरे लिए सबसे कठिन रास्ता रहा हो। मैं उन लोगों को इंपोर्टेंस देती हूं जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं। मैं उन्हें परिवार की तरह अपने करीब रखती हूं।" उन्होंने कहा कि वह वैसे मौके चाहती हैं जिसमें उन्हें हां में जवाब मिले। हालांकि, अभी भी वह अपने करियर से खुश हैं।

    यह भी पढ़ें- 'रैंप का नियम होता है...' मॉडल को हटाने पर हुई ट्रोलिंग को लेकर फाइनली Nushrratt Bharuccha ने तोड़ी चुप्पी