'फालतू का एटीट्यूड...'Nushrratt Bharuccha ने रैंप पर लड़की को किया साइड, भड़क उठी जनता; कहा- 'हम माफी मांगते हैं'
लैक्मे फैशन वीक में कई बॉलीवुड हस्तियों ने रैंप वॉक पर अपना जलवा बिखेरा। इस दौरान नुसरत भरूचा 19 वर्षीय दो मॉडल्स के डिजाइन किए हुए कपड़े पहनकर रैंप वॉक करती नजर आईं। हालांकि इस दौरान उनसे एक गलती हो गई जिसकी वजह से फैंस उनकी आलोचना कर रहे। फैंस ने नुसरत को घमंडी कहकर बुलाया। उनका कहना है कि एक्ट्रेस को ऐसा नहीं करना चाहिए था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा को कुछ समय पहले लैक्मे फैशन वीक में देखा गया था। एक्ट्रेस ने कई मॉडल्स के साथ रैंप पर जलवा बिखेरा। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
शोस्टॉपर बनी थीं नुसरत
दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में नुसरत एक मॉडल वॉक को साइड करती नजर आ रही हैं जोकि फैंस को अच्छा नहीं लगा। अभिनेत्री ने गुरुवार को लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया और तभी यह घटना हुई, जिससे फैंस उनसे निराश हो गए। नुसरत यहां गांधीनगर के एनआईएफ ग्लोबल की 19 वर्षीय अनन्या मुत्ता और हिमांशी गर्ग द्वारा डिजाइन किए गए परिधान पहनकर शोस्टॉपर बनीं।
यह भी पढ़ें: Chhorii 2 OTT Release Date: भूल से भी अकेले न देखें 'छोरी 2' का दिल दहलाने वाला टीजर, रिलीज डेट का हुआ एलान
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
अब वायरल हो रहे वीडियो में प्यार का पंचनामा एक्ट्रेस को इन लड़कियों द्वारा डिजाइन किए गए लेयर्ड आउटफिट में रैंप पर चलते हुए देखा जा सकता है। नुसरत जब पीछे से चलकर आती हैं तो स्टेज पर पहले से ही कुछ मॉडल्स खड़ी होती हैं। इस दौरान वो पीछे से आकर ब्राउन कलर के आउटफिट में खड़ी एक मॉडल को हटाती हैं। नुसरत थोड़ा हटकर चलने के बजाय, मॉडल को पीछे से पकड़कर उसे रास्ते से हटाती हैं जिसे फैंस उनका एटीट्यूड बता रहे हैं।
View this post on Instagram
लोगों ने बुलाया घमंडी एक्ट्रेस
एक तरफ जहां वो मॉडल नुसरत की ओर देखकर मुस्कुराती है, वहीं अभिनेत्री बिना कोई भाव प्रकट किए आगे बढ़ जाती हैं। इसके बाद वो डिजाइनर्स के साथ रैंप पर शोस्टॉपर के रूप में पोज देती हैं। हालांकि फैंस को नुसरत का ये व्यवहार बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने इसे रूड बताया। फैंस का कहना है कि उन्हें अपना रास्ता बदल लेना चाहिए था या मॉडल को धीरे से बोलकर हटाना चाहिए था। इंस्टाग्राम पर वीडियो के नीचे एक यूजर ने टिप्पणी की,"फालतू का एटीट्यूड है।" जबकि दूसरे ने लिखा,"हम आपसे उसकी तरफ से माफी मांगते हैं! यह बहुत ही गलत है।"
नुसरत की आने वाली फिल्म
एक अन्य ने कमेंट किया, हमें ब्राउन गर्ल की तारीफ करनी चाहिए। नुसरत रूड थीं लेकिन लड़की फिर भी मुस्कुराती रही। वह वहां खड़ी अन्य सभी मॉडल्स से काफी खूबसूरत भी है। वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत आने वाले समय में छोरी 2 में दिखाई देंगी। ये 11 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। फिल्म में सोहा अली खान भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।