Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ ऐश्वर्या राय बच्चन ही नहीं Cannes में छाई रहीं बेटी आराध्या भी, देखें उनकी मस्ती भरी तस्वीरें

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 16 May 2018 11:40 AM (IST)

    ऐश्वर्या के साथ आराध्या कान्स से जुड़े कई इवेंट्स पर आ रही हैं और मौजूद सेलेब्स से भी मिल रही हैं। ऐश्वर्या भी उनकी ये तस्वीरें खुलकर शेयर कर रही हैं। जैसे कि यह तस्वीर जिसमें ऐश्वर्या ऑस्कर विनर ब्रिटिश एक्ट्रेस Dame Helen Mirren के साथ हैं।

    Hero Image
    सिर्फ ऐश्वर्या राय बच्चन ही नहीं Cannes में छाई रहीं बेटी आराध्या भी, देखें उनकी मस्ती भरी तस्वीरें

    मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों कान्स के रेड कारपेट पर अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं। हर साल की तरह इस साल भी ऐश्वर्या एक से बढ़कर एक आउटफिट पहनें रेड कारपेट पर उतरीं और पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी उनके साथ यहां मौजूद थीं उनकी बेटी आराध्या बच्चन।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेड कारपेट और होटल से ऐश्वर्या की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर मौजूद हैं मगर, आराध्या भी कुछ कम नहीं हैं। एक स्टार किड होने की वजह से आराध्या हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं मगर, कान्स में तो वो बिल्कुल अपनी मां की तरह स्टार बन जाती हैं। क्यूट और खूबसूरत आउटफिट में आराध्या भी इस फेस्टिवल को खूब एन्जॉय करते हुए दिखाई दे रही हैं। आप तो जानते ही होंगे कि ऐश्वर्या ने हाल ही में सोशल साईट इन्स्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया है, जिससे उनके फैन्स बहुत खुश हो गए हैं। ऐश्वर्या लगातार इस अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं जिनमे से बहुत सी तस्वीरें कान्स की हैं और बहुत सी बेटी बी आराध्या की भी हैं।

    यह भी पढ़ें: Cannes में दीपिका ने हटाया रणबीर का टैटू, रणवीर सिंह ने किये कमेंट्स, देखें तस्वीरें

     

     

     

    LOVE YOU UNCONDITIONALLY💖😘😇✨Happiest Mama in the World 😍

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

    ऐश्वर्या के साथ आराध्या कान्स से जुड़े कई इवेंट्स पर आ रही हैं और मौजूद सेलेब्स से भी मिल रही हैं। ऐश्वर्या भी उनकी ये तस्वीरें खुलकर शेयर कर रही हैं। जैसे कि यह तस्वीर, जिसमें ऐश्वर्या ऑस्कर विनर ब्रिटिश एक्ट्रेस Dame Helen Mirren के साथ हैं।

     

     

     

    LOVE LOVE LOVE 💖.... n RESPECT✨✨✨@helenmirren

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

    इसके अलावा ऐश्वर्या ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें आराध्या ऐश्वर्या के साथ रेड कारपेट की तरफ बढ़ रही हैं और अपनी खूबसूरत रेड ड्रेस को फ्लॉन्ट करते हुए गोल घूम रही हैं। आराध्या का यह वीडियो देखने लायक हैं।

     

     

     

    Circle of Life 💖😍✨

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

    ऐश्वर्या के साथ तस्वीरों को पोज़ देने से लेकर इस फेस्टिवल को हर तरह से एन्जॉय करतीं आराध्या भी फैशन के मामले में बिल्कुल परफेक्ट हैं। देखिये इस सिल्वर ड्रेस में वो कितनी प्यारी लग रही हैं!

    यह भी पढ़ें: Cannes Film Festival में ऐश्वर्या राय बच्चन ने जीता दिल, देखें ये चुनिंदा और लेटेस्ट तस्वीरें

     

    🌈✨

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

    ऐश्वर्या और आराध्या ने कान्स में ही मदर्स डे भी मनाया। ऐश्वर्या ने इस ख़ास मौके पर अपनी मां और आराध्या के साथ अपनी तस्वीर भी शेयर की। मानना पड़ेगा ऐश्वर्या पूरी तरह सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं।

     

     

     

    ❤️✨💖YOU COMPLETE ME 😍😘🤗✨ HAPPIEST MOTHERS’ DAYS EVERY BREATH OF OUR LIVES..💖✨

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

    ऐश्वर्या की फ़िल्मों की बात की जाए तो वो जल्द ही अनिल कपूर के साथ फ़िल्म 'फन्ने ख़ान' में नज़र आएंगी। इससे पहले उन्हें साल 2016 में रणबीर कपूर के साथ करण जौहर की फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में देखा गया था।

     

     

     

    SUNSHINE n RAINBOWS...😍😘🌈✨💖

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on