Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes Film Festival में ऐश्वर्या राय बच्चन ने जीता दिल, देखें ये चुनिंदा और लेटेस्ट तस्वीरें

    कान्स के अलावा ऐश्वर्या अपनी फ़िल्म ‘फन्ने खां’ को लेकर भी चर्चा में हैं, जिनमें वो अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ नज़र आने वाली हैं।

    By Hirendra JEdited By: Updated: Tue, 15 May 2018 06:08 AM (IST)
    Cannes Film Festival में ऐश्वर्या राय बच्चन ने जीता दिल, देखें ये चुनिंदा और लेटेस्ट तस्वीरें

    मुंबई। इन दिनों दुनिया भर में कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की धूम है। बॉलीवुड भी पूरी तरह से कान्स के रंग में रंग चुका है। दीपिका पादुकोण से लेकर कंगना रनौत जैसी तमाम अभिनेत्रियां वहां अपना रंग जमा चुकी हैं। लेटेस्ट तस्वीरें ऐश्वर्या राय बच्चन की हैं, जिनमें आप साफ़ देख सकते हैं कि कान्स में ऐश्वर्या ने अपने हर अंदाज़ से सबका दिल जीत लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि कान्स फ़िल्म फेस्टिवल 8 मई को शुरू हुआ है और ये 19 मई तक चलेगा। ऐश्वर्या राय बच्चन की बात करें तो वो साल 2002 से लगातार कान्स फ़िल्म फेस्टिवल में भाग लेती रही हैं! वो पिछले 16 साल से कान्स जा रही हैं और इस बार कान्स में उनका यह 17वां साल है। कान्स में शिरकत के साथ ही ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर भी डेब्यू कर लिया है और समय-समय पर वो अपने अपडेट्स इंस्टा पर भी शेयर कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें: Cannes film Festival में जमाया दीपिका पादुकोण ने रंग, देखें ये खूबसूरत तस्वीरें

    रविवार को ऐश्वर्या राय बच्चन जब कान्स फेस्टिवल में इस अवतार में रेड कारपेट पर उतरीं तो उन्होंने सबका दिल जीत लिया। कान्स के रेड कारपेट पर यह ऐश्वर्या का दूसरा दिन था। इस मौके पर उन्होंने रामी काडी का तैयार किया हुआ यह सिल्वर गाउन पहना।

     

     

     

    🌈✨

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

    पिछले साल की तरह इस बार भी ऐश्वर्या अपनी लाड़ली बेटी आराध्या के साथ कान्स गई हैं। आप देख सकते हैं रेड कारपेट पर जाने से पहले उनकी बेटी आराध्या ने उन्हें किस देकर यूं अपना प्यार जताया। 

     

     

     

    LOVE YOU UNCONDITIONALLY💖😘😇✨Happiest Mama in the World 😍

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

    इससे पहले शनिवार को ऐश्वर्या ने बटरफ्लाई गाउन में रेड कारपेट पर वॉक किया था। उनका वह अंदाज़ भी काफी पसंद किया गया।

    इतना ही नहीं कान्स फेस्टिवल से थोड़ा वक़्त निकालकर ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या के साथ घूमने-फिरने का आनंद भी ले रही हैं, जो आप इस तस्वीर में देख सकते हैं!

    यह भी पढ़ें: कभी नर्स बनना चाहती थीं सनी लियोनी, इन तस्वीरों संग जानिये कुछ रोचक फैक्ट्स

     

     

     

    ✨✨✨

    A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

    कान्स के अलावा ऐश्वर्या अपनी फ़िल्म ‘फन्ने खां’ को लेकर भी चर्चा में हैं, जिनमें वो अनिल कपूर और राजकुमार राव के साथ नज़र आने वाली हैं।