Sunny Leone Birthday : कभी नर्स बनना चाहती थीं सनी लियोनी, इन तस्वीरों संग जानिये कुछ रोचक फैक्ट्स
Sunny Leone Birthday सनी कई सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं से भी जुड़ी हैं जो कैंसर पीड़ितों से लेकर पशुओं के संरक्षण के लिए फंड इकट्ठा करने का काम करती हैं।
मुंबई। 13 मई को सनी लियोनी Sunny Leone का बर्थडे होता है। इस साल सनी अपना 38 वां जन्मदिन मना रही हैं। सनी लियोनी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। एक पोर्न स्टार के रूप में अपनी पहचान और अतीत को पीछे छोड़ कर सनी ने कामयाबी की एक नई दास्तान लिखी है। यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड ने सनी लियोनी की लाइफ पूरी तरह से बदल दी।
हाल ही में सनी अपने ऊपर बनी एक बायोपिक 'करणजीत कौर - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' को लेकर चर्चा में रहीं। साल 2012 में आई पूजा भट्ट की फ़िल्म 'जिस्म 2' से सनी लियोनी ने बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू की। हालांकि उनका कैरियर बिग बॉस सीज़न 5 से ही शुरू हो गया था, जिसमें वो बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री शामिल हुई थीं। आइये उनके बर्थडे पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें! नीचे की तस्वीर में आप सनी लियोनी के बचपन की एक तस्वीर देख सकते हैं, जिसमें वो अपने पिता की गोद में हैं।
सनी लियोनी का असली नाम करनजीत वोहरा है और वो मूल रूप से पंजाब की हैं। उनका परिवार कनाडा और अमेरिका में बस गया तो उनकी परवरिश वहीं हुई। सनी का सपना था कि वह नर्स बने और इसके लिए उन्होंने मेडिकल साइंस की पढ़ाई भी की थी। इस दौरान सनी ने टैक्स से संबंधित पार्ट टाइम नौकरी भी की।
सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर की शादी 2009 में हुई थी। डेनियल हर कदम पर सनी के साथ मजबूती से खड़े नज़र आये हैं। यह जोड़ी तीन बच्चों के माता-पिता हैं। इन्होंने बेटी निशा को गोद लिया था और पिछले साल सरोगेसी के जरिये दो और बच्चों के माता-पिता बने हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने कहा था कि उन्होंने अपने पेरेंट्स को खुद बताया था कि वह पोर्न स्टार बनना चाहती हैं। सनी के मुताबिक उन्होंने यह फैसला तब लिया जब वो 'Penthouse' कवर ऑफ द ईयर के साथ करीब 67 लाख रुपए जीतीं थीं।
सनी कई सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं से भी जुड़ी हैं, जो कैंसर पीड़ितों से लेकर पशुओं के संरक्षण के लिए फंड इकट्ठा करने का काम करती हैं। सनी अपने फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती हैं और सोशल मीडिया पर वो लगातार वर्कआउट करती अपनी तस्वीरें और वीडियोज अपलोड करती रहती हैं!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।