Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes film Festival में जमाया दीपिका पादुकोण ने रंग, देखें ये खूबसूरत तस्वीरें

    दीपिका के अलावा कंगना रनौत, मल्लिका शेरावत और हुमा कुरैशी जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी कान्स में अपनी ज़बर्दस्त उपस्तिथि दर्ज़ कराई है!

    By Hirendra JEdited By: Updated: Sat, 12 May 2018 03:49 PM (IST)
    Cannes film Festival में जमाया दीपिका पादुकोण ने रंग, देखें ये खूबसूरत तस्वीरें

    मुंबई। कान्स फ़िल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की धूम जारी है और जारी है बॉलीवुड अभिनेत्रियों का जलवा भी। शुक्रवार को दीपिका पादुकोण ने कान्स फ़िल्मोत्सव में अपने हर अंदाज़ से रंग जमा दिया और सबकी नज़रों से लेकर सुर्ख़ियों तक में छाई रहीं। फोटोग्राफर्स लगातार उनके पीछे कैमरे थामे चलते रहे!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कान्स से आई दीपिका पादुकोण की इन तस्वीरों में उनका हर अंदाज़ कैद है। इन तस्वीरों में दीपिका बेहद स्टनिंग अवतार में नज़र आई हैं। चाहे उन्होंने जो भी आउटफिट पहना, सबमें वो कमाल दिखीं। इस पिंक कलर के आउटफिट में तो दीपिका विक्टोरियन युग के किसी महारानी की तरह लग रही हैं। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर डालते हुए उन्होंने लिखा कि- हां सपने सच होते हैं!

    यह भी पढ़ें: Cannes Film Festival में पहली बार पहुंची हैं कंगना रनौत, पहले दिन ही जीता दिल, देखें तस्वीरें

    इसके अलावा दीपिका ने एक छोटा सा वीडियो भी शेयर किया है जिसमें उनकी खुशी साफ़ देखी जा सकती है। 

     

     

     

    😝😝😝 #Cannes2018

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

    साथ ही दीपिका ने इस ब्लू आउटफिट में भी अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका एक और रंग देखा जा सकता है। 

     

     

     

    strike a pose!✌🏽 #Cannes2018

    A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

    देश से लेकर विदेश तक में अपने प्रतिभा का लोहा मनवा चुकीं दीपिका पादुकोण ने जब यह तस्वीर शेयर की तो सोशल मीडिया पर उनके बोल्डनेस की चर्चा होने लगी। लेकिन, इस तस्वीर में दीपिका का कांफिडेंस देखते ही बनता है।

    यह भी पढ़ें: शादी के दिन ही हनीमून के लिए नेहा धूपिया और अंगद बेदी अमेरिका रवाना, देखें तस्वीरें

     दीपिका के अलावा कंगना रनौत, मल्लिका शेरावत और हुमा कुरैशी जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी कान्स में अपनी ज़बर्दस्त उपस्तिथि दर्ज़ कराई है! बता दें कि 71 वें वार्षिक Cannes Film Festival का आयोजन 8 से 19 मई 2018 तक किया जाएगा।