Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cannes Film Festival में पहली बार पहुंची हैं कंगना रनौत, पहले दिन ही जीता दिल, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Fri, 11 May 2018 06:18 AM (IST)

    यह पहला मौका है जब कंगना कान्स फ़िल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं।

    Hero Image
    Cannes Film Festival में पहली बार पहुंची हैं कंगना रनौत, पहले दिन ही जीता दिल, देखें तस्वीरें

    मुंबई। कंगना रनौत कान्‍स पहुंच गयी हैं। कान्‍स फ़िल्म फेस्‍ट‍िवल (Cannes Film Festival) को लेकर बॉलीवुड में भी हमेशा से एक उत्साह रहा है। बीते वर्षों में कई बॉलीवुड स्टार्स इस फेस्टिवल में पहुंचकर इंडियन सिनेमा का झंडा बुलंद करते रहे हैं। ख़बर है कि इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, सोनम कपूर और कंगना रनौत कान्‍स में जलवा दिखाने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि 71 वें वार्षिक Cannes Film Festival का आयोजन 8 से 19 मई 2018 तक किया जाएगा। बुधवार को कंगना रनौत ने कान्‍स में इंडियन पवेलियन के उद्धाटन के बाद प्रसून जोशी के साथ एक अहम सत्र में भाग लिया। इस सत्र में कंगना ने अपने लुक और अपनी बातों से सबका दिल जीत लिया। गौरतलब है कि कंगना को उनकी फ़िल्म 'क्वीन' के लिए इस समारोह में आमंत्र‍ित किया गया है।

    यह भी पढ़ें: आमिर ख़ान से लेकर गुलज़ार तो रेखा से लेकर सारा और जाह्नवी तक ने देखी आलिया भट्ट की 'राज़ी', देखें तस्वीरें

    सोशल मीडिया पर कंगना के इस रेट्रो लुक की काफी चर्चा हो रही है। कंगना यहां फैशन डिजाइनर सब्यासाची द्वारा तैयार की गई ब्‍लैक कलर की साड़ी में नज़र आईं। इस साड़ी में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कान्स में कंगना रनौत तीन दिनों के लिए हैं। गुरुवार को कंगना यहां रेड कार्पेट पर वॉक करती भी नज़र आयेंगी। 

    बता दें कि यह पहला मौका है जब कंगना कान्स फ़िल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी हैं। आने वाले दिनों में कान्स में ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर भी नज़र आने वाली हैं। बहरहाल, कान्स में कंगना के मेकअप के दौरान की एक यह तस्वीर भी काफी वायरल हो रही है।

    यह भी पढ़ें: कंगना रनौत समेत ये सभी स्टार्स जब आये एयरपोर्ट पर नज़र, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

    कंगना रनौत के फ़िल्मों की बात करें तो वो 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' और राजकुमार राव के साथ फ़िल्म 'मेंटल है क्या' को लेकर चर्चा में हैं।